श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाने वालों को मिला सम्मान
Last Updated on October 14, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति गिरिडीह के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान चलाने वाले लोगो के बीच शनिवार को फैमली कीट देकर सम्मानित किया गया। किट का वितरण मुख्य अतिथि कृष्ण मुरारी शर्मा, डाॅ विधाभुषण अम्बष्टा एवं परियोजना निदेशक बासुदेव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि हम सभी को संकल्प लेकर सप्ताह में एक दिन आवश्यक रूप से श्रमदान करना चाहिए इससे हमारे गांव मुहल्ला आसपास में सफाई होते रहेगी और गंदगी भी नही फैलेगी।
परियोजना निदेशक बासुदेव शर्मा ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 1 अक्टूबर को टीआई के द्वारा श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया गया था। श्रमदान के प्रति प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सभी को फैमिली किट देकर सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य बनता है कि अपने आसपास में सफाई बनाये रखने का। यदि सभी लोग इस तरह से श्रमदान करने लगेगें तो मलेरिया एवं डेंगू जैसे बीमारियों से हमलोगों का सामना करना नही पड़ेगा। आज कई तरह की बीमारी गंदगी के वजह से उतपन्न हो रही हैं जिसे की सिर्फ सफाई अभियान चला कर ही खत्म किया जा सकता है।मौके पर मो. मुस्तकीम, सरिता मिश्रा, बिलालुद्दीन, सुहागिनी मरांडी, मोबिना प्रवीण, अक्षय कुमार, प्रवीण, रेहाना, मिना देवी, रेखा देवी, सबाना, सोनी, सागर , बिक्की कुमार आदि उपस्थित थे।