गांडेय: प्रखंड़ मुख्यालय में जेएसएलपीएस का मोबाइलजेशन शिविर का आयोजन, 157 युवाओं ने कराया पंजीकरण
Last Updated on March 10, 2025 by Gopi Krishna Verma


गिरिडीह। सोमवार को गांडेय प्रखंड मुख्यालय में जेएसएलपीएस के द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के तहत यूथ मोबाइलजेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप प्रमुख किशोर मुर्मू, विशिष्ट अतिथि मुखिया डोकीडीह पंचायत अकबर अंसारी, जिला प्रबंधक स्किल आदित्य शर्मा, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक संदीप मिंज, बीपीओ JSLPS सुनील वैराग्य, प्रखंड एडमिन धर्मेंद्र कुमार, जिला लेखपाल अभिषेक सिन्हा, फील्ड थीमेटिक कॉर्डिनेटर रविन्द्र वर्मा उपस्थित हुए।
अतिथियों को जेएसएलपीएस सखी मंडल के दीदियों के द्वारा झारखंडी टोपी माला और बुके से सम्मानित किया गया। अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अकबर अंसारी ने कहा महिलाओं को सशक्त करने के लिए अधिक-से-अधिक युवक-युवतियां इस योजना का लाभ लें। ये सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसको धरातल पर उतारने में जेएसएलपीएस सहयोग कर रही हैं। जिससे सखी मंडल के परिवार सशक्त हो रही है और आजीविका से जुड़ रही है।
उपप्रमुख किशोर मुर्मू ने कहा कि अपने घर परिवार के शिक्षित बेरोजगार विभिन्न गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार और हुनर मंद होकर अन्य प्रदेशों में भी रोजगार के सुनहरा अवसर है। गांडेय प्रखंड के अधिक-से-अधिक युवाओं को इस योजना का लाभ लेने के लिए पंजीकरण करने की अपील किया ताकि रोजगार कर अपने परिवार को सहयोग कर सकें।
मोबिलजेशन कैंप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फील्ड थीमेटिक कॉर्डिनेटर रामचंद्र चौधरी ने कहा की दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना से बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षित कर बड़ी-बड़ी कंपनियों में जॉब प्लेसमेंट दिया जाता है। इस आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण में अठारह से पैंतीस वर्ष आयु वर्ग के सभी युवा जुड़कर बेरोजगारी दूर कर सकते हैं।
मौके पर जिला स्किल प्रबंधक आदित्य शर्मा ने बताए प्रखंड क्षेत्र के युवाओं के लिए निरंतर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन जेएसएलपीएस प्रखंड स्तर पर आयोजन कर सहयोग के लिए तैयार है। अधिक-से-अधिक एजेंसियों को भी इस कैंप में बुलाया जाएगा जिससे प्रखंड स्तर पर ही संबंधित जानकारी प्रदान किया जायेगा। सभी अभिभावक भी इस कार्यक्रम से अपने बच्चों के भविष्य के निर्माण में मार्गदर्शन कर पाएंगे। अभी इस मोबिलाइजेशन कैंप में चार कंपनी पीआईए क्रमशः मैट्रिक्स, इंडक्ट्स एमरजेंसी care, असिस्टेंस आई थी। जिसमें लगभग लड़की में 105, लड़का में 52, कुल -157 युवाओं ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीएम संदीप मिंज के द्वारा मंच संचालन किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में सामुदायिक समन्वयक बसंत कुमार वर्मा, मो. फरीद, मोहन पंडित, टीपू सुल्ताना, टुनटुन कुमार साह, पीआरपी लीलो कुमार दास, रजनीश कुमार तुरी, उदय कुमार वर्मा, दीपक महतो, जेआरपी सर्वर आलम, शोएब अख्तर, गंगोत्री कुमारी मुर्मू, बेबी देवी, CLF अध्यक्ष कुसुम कुमारी, रिंकू कमा वर्मा, बिमला देवी, नीलम कुमारी, बैंक सखी, गुड़िया कुमारी, सोनी देवी, सरिता कुमारी, राधिका देवी, फूलमणि टुडू, रिंकुरनी राय, प्रेमलता कुमारी, प्रियंका कुमारी, धनेश्वरी देवी, अर्चना देवी, गंगोत्री कुमारी टुडू, संतोषी देवी, बबीता देवी सहित सैकड़ों सखी मंडल सदस्य उपस्थित थीं।