जैक इंटर परीक्षा के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, देखें डायरेक्टर लिंक
Last Updated on October 17, 2023 by Gopi Krishna Verma
JAC 11th examination: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-2025 के लिए इंटर की परीक्षा में नियमित व स्वतंत्र रूप से शामिल हाेने, विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन व 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए परीक्षा फार्म भरने की तिथि घाेषित कर दी है। रजिस्ट्रेशन फाॅर्म आज (17 अक्टूबर) से भरा जा रहा है। इसकी अंतिम तिथि 16 नवंबर है। जबकि लेट फाइन के साथ 19 नवंबर से 30 नवंबर तक फाॅर्म भरा जाएगा। इसके लिए जैक की अधिकृत वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in पर जाकर स्कूल के माध्यम से फाॅर्म ऑनलाइन भरना हाेगा। परिषद ने इससे संबंधित विस्तृत जानकारी अपने वेबसाइट पर अपलाेड कर दी है। साथ ही इससे संबंधित सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय काे भी दे दी गयी है।
ओएमआर सीट पर होगी 11वीं की परीक्षा: बताते चलें कि इस बार 11वीं की परीक्षा ओएमआर सीट (OMR Sheet) के जरिए आयोजित की जायेगी। प्रश्न MCQ होंगे। झारखंड में अब एक पंजीयन के आधार पर विद्यार्थी कहीं भी मैट्रिक, इंटर की परीक्षा दे सकेंगे। यह व्यवस्था विद्यार्थी के माता-पिता के स्थानांतरण की स्थिति में ही लागू होगी। इसके अलावा एक पंजीयन के आधार पर अब विद्यार्थी अधिकतम तीन वर्ष परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद विद्यार्थी को नये सिरे पंजीयन करना होगा। वर्तमान में तीन वर्ष के बाद भी पंजीयन को आगे बढ़ाने का प्रावधान था। व्यावसायिक परीक्षा में पूर्व का प्रावधान जारी रहेगा।