राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना के लिए आज़ से भरे फार्म
Last Updated on October 17, 2023 by Gopi Krishna Verma
सरकारी स्कूलों में 8वीं में अध्यनरत छात्र भर सकते हैं फार्म
एक नज़र:
- 17 अक्टूबर से 17 नवंबर तक भरे जाएंगे फार्म।
- 17 दिसंबर को होगी परीक्षा, सामान्य कोटी के लिए ₹250/- व एससी/एसटी के लिए ₹125/- रुपए है परीक्षा शुल्क।
- चयनित छात्र-छात्राओं को ( वर्ग 9वीं से 12वीं) तक सालाना मिलेगा 12 हजार रुपए।
- किसी भी प्रकार कि असुविधा की स्थिति में इस नंबर पर करें कॉल 74850 93439
Jharkhand NMMS Scholarship 2024: एनएमएमएस यानी राष्ट्रीय साधन-सह-मेधा छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस संबंध में झारखंड अधिविध परिषद् , रांची द्वारा नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आज यानी 17 अक्टूबर से प्रतिभागी 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कौन होंगे आवेदन के पात्र: झारखंड राज्य में अवस्थित राजकीय/राजकीयकृत/प्रोजेक्ट/अल्पसंख्यक विद्यालय में नामांकित एवं अद्यतनरत विद्यार्थी एनएमएमएस परीक्षा -2023-24 में शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा पद्धति व पाठ्यक्रम: परीक्षा में वर्ग 7वीं व 8वीं स्तर के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा OMR sheet पर होगी। सभी प्रश्न MCQs होंगे।
90 अंकों की परीक्षा एनसीईआरटी के कक्षा 7 व 8 में पढ़ाई जा रही पुस्तकों( विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व गणित) के होंगे। वहीं 90 अंक की परीक्षा Mental Ability Test की होगी। इसमें बच्चों की आईक्यू टेस्ट लिया जाएगा।
चयनित छात्र-छात्राओं को चार वर्षों तक सालाना 12 हजार रुपए: बताते चलें कि छात्रवृत्ति हेतु चयनित छात्र-छात्राओं को कक्षा 9वीं से 12वीं यानी चार वर्षों तक सालाना 12 हजार रुपए दिए जाएंगे। इसके लिए छात्रों को प्रतिवर्ष National Scholarship Portal पर आवेदन करना होगा अन्यथा वे इस योजना से वंचित हो सकते हैं।
किसी भी प्रकार की असुविधा की स्थिति में निम्न नंबर करें कॉल: छात्र-छात्राएं किसी भी प्रकार कि असुविधा की स्थिति में जैक, रांची के छात्रवृत्ति कोषांग के नंबर 74850 93439 पर कॉल कर सकते हैं।