पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का बिरनी में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Last Updated on April 13, 2025 by Gopi Krishna Verma
कार्यकर्ताओं ने दलांगी एवं लेबरा में महावीरी झंडा विवाद के मामले को उठाया

बिरनी। रविवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास बिरनी प्रखंड के दौरे पर रहे इस बीच भाजपा एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं भगवा गमछा देकर उनका भव्य स्वागत किया।
आपको बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री दास राजधनवार होते हुए गिरिडीह के स्वर्गीय बाबुल गुप्ता के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सिमराढाब निवासी भाजपा कार्यकर्ता मृतक अशोक राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया तथा परिजनों से मिलकर ढाढस बंधाया। वहीं विहिप कार्यकर्ताओं ने श्री दास से मिलकर दलांगी में सार्वजनिक रास्ते से रामनवमी झंडा नही पास होने का मामला उठाया और उसे अविलम्ब समाधान करने का आग्रह किया। जिस पर श्री दास ने कहा की मामला मेरे संज्ञान में नही था यदि दलांगी के लोग सरकारी रास्ते से झंडा पास कराने की बात कर रहे हैं तो इसमें क्या गलत है।

सरकारी सड़क में सबों का अधिकार है सरकारी सड़क किसी एक ब्यक्ति का नही है इसमें सभी लोग जब आ-जा सकते हैं । दूसरे समुदाय के लोग अपना हर त्योहार,पूजा-पाठ कर सकते हैं तो हिन्दू समाज अपना महावीरी झंडा क्यों नही ले जा सकता है। कहा प्रशासन अविलम्ब मामले पर सुनवाई करे और महावीर झंडा को सार्वजनिक रास्ते से पास कराने की सहमति बनाए। यदि ऐसा नही होता है तो मुझे बिरनी दुबारा आना पड़ेगा तो मैं तैयार हूँ।
मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजदेव साव, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष अध्यक्ष आशीष कुमार बोर्डर, अरविंद कुमार, लक्ष्मण दास, प्रेमचंद प्रसाद कुशवाहा, प्रवीण प्रभाकर, दिलिप दास, निरंजन कुमार, प्रेम तर्वे, दिवास्कर राउत, मनु कुमार, राजू यादव,पंकज हिंदुस्तानी उपस्थित थे।