राधास्वामी संगठन आवास योजना के तहत दो आवास का हुआ भूमि पूजन
Last Updated on April 14, 2025 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। सोमवार को राधास्वामी संगठन के आवास योजना के तहत दो आवास का भूमि पूजन प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा और गिरिडीह जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा के नेतृत्व में किया गया। जिसमें आवास के पहले लाभुक सदर प्रखंड अंतर्गत मनोज ठाकुर,करहरबारी और दूसरे लाभुक संतरा देवी, पिंडाटांड़, पचम्बा, गिरिडीह हैं।

प्रदेश अध्यक्ष मुकेश सिन्हा ने बताया कि नवंबर 2025 में इन दोनों आवास को पूरा कर चाभी लाभुक को सौंप दिया जाएगा। संगठन के द्वारा पूर्व में भी दो आवास बनाकर लाभुक को दिया गया है।
जिला प्रभारी अनीशा सिन्हा ने बताया कि गिरिडीह जिले में इन दो आवास के साथ कुल दस आवास इस वर्ष बनाकर संगठन के द्वारा दिया जाना है जिसका कार्य भी संगठन के द्वारा जल्द शुरू किया जाएगा।