नवरात्र का तोहफा: आठ लाख लोगों को मिलेगा अबुआ आवास
Last Updated on October 18, 2023 by Gopi Krishna Verma
झारखंड़ सरकार आज ला सकती है इसका प्रस्ताव, पीएम आवास से वंचित लोगों को मिलेगा इसका लाभ
Jharkhand ministry abuaa aawas: बुधवार यानी आज झारखंड कैबिनेट की बैठक 03 बजे से प्रोजेक्ट भवन में होनी है। नवरात्र के अवसर पर सरकार ‘अबुआ आवास योजना’ का प्रस्ताव ला सकती है। ‘पीएम आवास योजना’ से छूटे हुए लगभग आठ लाख लोगों को इस योजना में शामिल किया जाएगा और सरकार उन्हें तीन कमरों का मकान बनवा कर देगी। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इस योजना की घोषणा की थी।
15 हजार करोड़ रुपए होंगे योजना पर खर्च:
बताते चलें कि योजना के तहत 15 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे और तीन वर्षों में सभी आठ लाख लोगों को मकान बना कर दिए जाएंगे। पहले वर्ष दो लाख लोगों को मकान देने की योजना है। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2024-25 में शेष लोगों को मकान दिए जाएंगे।