बलैडीह रेलवेब्रीज के पास हुए भयंकर हादसे कार के उड़े परखच्चे, कार में सवार एक व्यक्ति ने घटना के समय ही तोड़ा दम,पांच बुरी तरह जख्मी

0

Last Updated on April 18, 2025 by Gopi Krishna Verma

किसी अज्ञात वाहन ने कार में मारी ठोकर

मृतक का फाइल फोटो।

जमुआ। लग्न के मौके पर वैवाहिक खुशियों के माहौल में गुरुवार की देर रात हीरोडीह थाना क्षेत्र के बलैडीह रेलवे पुल के समीप घटी एक सड़क दुर्घटना से शुक्रवार को क्षेत्र में मातम सा पसर गया है।

हुआ यह कि गुरुवार की देर रात तकरीबन दो बजे जमुआ थाना क्षेत्र के पेट हंडी के आधे दर्जन युवक धनवार थाना क्षेत्र के दसरैडीह से वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे। सभी युवक मैरून कलर की एक आई 20कार में थे। उसी क्रम में ब् लैडीह ओवरब्रिज से जैसे ही आगे बढ़े कि एक ट्रेलर (मालवाहक ट्रक) से टक्कर हो गई। जिससे कार के परखच्चे उड़ गए।

इस घटना में नरेश यादव पिता रामेश्वर यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। विकास यादव पिता कामदेव यादव, रवि रंजन कुमार पिता रामदेव यादव, अरविंद यादव पिता शंकर यादव, संदीप यादव पिता बालेश्वर यादव, मुकेश यादव पिता स्व किशुन यादव बुरी तरह घायल हैं। रांची स्थित पारस हॉस्पिटल में भर्ती हैं।सभी जमुआ थाना क्षेत्र के पेट हंडी के रहने वाले हैं। उतनी रात को सड़क में सन्नाटा पसरा था।ट्रेलर हादसे के बाद भाग गया। ट्रेलर के ड्राइवर ने हादसे के खौफनाक मंजर को कदाचित देख लिया और वह डर के मारे मानवीय फर्ज को अदा किए बगैर ट्रेलर को वहां से भगा ले गया।

दुर्घटना के समय हुई आवाज से अगल बगल के लोग उठे तो लोगों को सूचना मिली। कार में सवार एक युवक को दुर्घटना के बाद होश था।उसने भी परिजनों को खबर किया। दुर्घटना में मृत युवक की अंत्येष्टि गांव में ही पारम्परिक रीति के साथ कर दी गई। युवक अपने पीछे पत्नी और दो छोटे बच्चे को छोड़ गया है।इस हृदय विदारक घटना से जमुआ और हीरोडीह थाना क्षेत्र में मातमी सन्नाटा सा पसर गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। किस वाहन से कार में ठोकर लगी है इसका पता लगाया जा रहा है। उक्त वाहन की भी खोज की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *