80 घंटे आमरण अनशन पर रहे आजसू कार्यकर्ता का बीडीओ के लिखित आश्वासन पर टूटा अनशन

0

Last Updated on October 20, 2023 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। शुक्रवार को आंगनबाड़ी केंद्र के 26सौ क्विंटल चावल गबन मामले को लेकर आजसू कार्यकर्ताओं का अनिश्चितकालीन धरना एवं आमरण अनशन शुक्रवार को बीडीओ सुनील वर्मा एवं सीओ सारांश जैन के लिखित आश्वासन पर समाप्त हो गया।

ज्ञात हो कि आजसू कार्यकर्ताओं ने लगातार 10 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना दिया। साथ ही 5 कार्यकर्ता 80 घंटे तक आमरण-अनशन पर बैठे रहे। अधिकारियों द्वारा करवाई न होते देख आक्रोशित आजसू कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को 6 घंटे तक राँची-दुमका मुख्य मार्ग को जाम रखा। जिसके बाद बीडीओ सुनील वर्मा एवं सीओ सारांश जैन ने कार्यकर्ताओं को लिखित आश्वासन देकर धरना एवं सड़क जाम हटाया।

बीडीओ वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा जिला द्वारा गठित जांच टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को समर्पित किया है। जांच में एजीएम देवचंद कुमार, तत्कालीन सीडीपीओ माया रानी, लेखापाल राजकुमार राम तथा बीआरसी कर्मी अभिषेक गौरव की मिलीभगत से चावल गबन किया गया है। चावल गबन मामले में संलिप्त सभी को जिला ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा है।

एजीएम को निलंबित करने की अनुशंसा: बीडीओ सुनील वर्मा ने कार्यकर्ताओं को लिखित आश्वाशन दिया कि 11 अक्टूबर को ही एजीएम देवचंद कुमार को एजीएम पद से हटा दिया गया था, परंतु वर्तमान एजीएम ने पदभार नही लिया था। जिस वजह से देवचंद कुमार से काम लिया जा रहा था, परंतु आज से देवचंद कुमार से एजीएम पद से संबंधित किसी भी प्रकार का कार्य नही लिया जाएगा। कहा डीएसओ गुलाम शमदानी ने अपने रिपोर्ट में एजीएम देवचंद कुमार को निलम्बन करने की अनुशंसा की है। डीसी के निर्देश प्राप्त होते ही एजीएम के विरुद्ध अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।

जूस पिलाकर तोड़वाया अनशन:
बीडीओ सुनील वर्मा, सीओ सारांश जैन एवं थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने आमरण-अनशन पर बैठे कार्यकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया। आजसू केंद्रीय सदस्य कंचन राय ने बीडीओ वर्मा से आग्रह किया कि किसी भी शर्त पर चावल गबन करने वाला बचना नहीं चाहिए। कहा वह अपने सभी साथियों के साथ 80 घंटे से आमरण-अनशन पर बैठे हैं। वह व्यर्थ नहीं जाना चाहिए अन्यथा जनता का भरोसा हम सभी कार्यकर्ताओं से उठ जाएगा। इस दौरान केंद्रीय सदस्य कंचन राय भावुक हो गए एवं अपने आँसू को रोक नही पाए।

आम जनता ने आजसू कार्यकर्ताओं को दिया धन्यवाद: आजसू कार्यकर्ताओं के लगातार 10 दिनों तक शांति पूर्ण अनशन पर बैठने एवं अधिकारियों को कार्रवाई तक पहुंचने के लिए आम जनता ने काफी सराहना किया। जिसके लिए आम जनता ने आजसू कार्यकर्ताओं को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रखंड़ में सबसे लंबा अनशन:
प्रखंड़ अध्यक्ष अनिल रजक ने जानकारी देते हुए कहा आजसू कार्यकर्ताओं का बिरनी में यह अभी तक का सबसे लंबा 10 दिनों तक अनिश्चितकालीन धरना एवं आमरण अनशन रहा। इससे पहले वर्ष 2007 में बिजली की समस्य को लेकर 7 दिनों तक आमरण अनशन एवं धरना था। जिसके बाद बिरनी को पहली बार बिजली मिला था। वहीं वर्ष 2018 में 5 सूत्री मांगों को लेकर 54 घंटे तक आमरण अनशन पर कार्यकर्ता बैठे थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *