संजय पांडेय जमुआ व राजेश डुंगडुंग बेंगाबाद के बने अंचलाधिकारी
Last Updated on October 26, 2023 by Gopi Krishna Verma
राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने आज़ जारी की अधिसूचना
सियाटांड़। राजस्व, निबंधन व भूमि सुधार विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर राज्य के 36 अंचलाधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। इसके कुछ अधिकारी प्रतीक्षारत थे। उन्हें भी पदभार दिया गया। जारी अधिसूचना में गिरिडीह के दो अंचलों को अंचलाधिकारी मिला है जिसमें संजय पांडेय को जमुआ व राजेश डुंगडुंग को बेंगाबाद का तत्काल प्रभाव से अंचलाधिकारी बनाया है।
देखें पूरी सूची: