जमुआ: कृषि स्मार्ट विलेज में किसानों को मिला बीज
Last Updated on October 29, 2023 by Gopi Krishna Verma
जिप सदस्य कुमारी प्रभा देवी ने किया वितरण
Agriculture: झारखंड सरकार कृषि विभाग द्वारा कृषि स्मार्ट विलेज विकास कार्यक्रम के तहत धुरगड़गी पंचायत के दलिया में निबंधित एवं प्रशिक्षण प्राप्त कुल 125 कृषकों के बीच बीज कीट का वितरण किया गया। बीज वितरण जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा एवं स्थानीय मुखिया झरी महतो ने संयुक्त रूप से किया।
सनद रहे कि दलिया गांव को कृषि के क्षेत्र में आदर्श गांव के रूप में सरकार ने चयन किया है। स्थानीय कुशल कृषकों को दस दिवसीय प्रशिक्षण भी विभाग के द्वारा दिलाया गया है। कृषकों को संबोधित करते हुए जिप सदस्य कुमारी प्रभा वर्मा ने कहा कि सरकार की इस अतिमहत्वाकांक्षी योजना का किसान लाभ लें ताकि क्षेत्र कृषि के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सके। उतम तकनीक का उपयोग कर उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि दिगम्बर प्रसाद दिवाकर, वार्ड सदस्य बासुदेव वर्मा, कृषक मित्र संजय कुमार, पर्णहरित प्रोड्यूसर के निदेशक सुरेश वर्मा, जानकी महतो, गायत्री देवी, सरिता देवी, यशोदा देवी इत्यादि सहित कृषक उपस्थित थे।