अब प्रखंड़ आपूर्ति पदाधिकारी का काम बीडीओ के जिम्मे
Last Updated on November 1, 2023 by Gopi Krishna Verma
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने जारी किया आदेश
गिरिडीह। जिले के सभी प्रखंड़ों में प्रखंड़ आपूर्ति पदाधिकारी(बीएसओ/एमो) का कार्यभार अब वहां के बीडीओ(प्रखंड़ विकास पदाधिकारी) संभालेंगे। गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसे आपूर्ति विभाग में हो रहे गबन को रोकने के तौर पर देखा जा रहा है। अब देखना यह है कि भारी व्यस्तता के बावजूद बीडीओ इस विभाग को कैसे बदनाम होने से बचा सकता है।
सरकार का यह निर्णय गलत: सरकार के इस कदम को पढ़े-लिखे युवा गलत बता रहे हैं। उनलोगों का कहना है कि सरकार एक ही व्यक्ति को कई पद सौंपकर बेरोजगारी बढ़ा रही है। रिक्त पदों को भरने के लिए सरकार को आगे आना चाहिए ताकि सरकारी काम में व्यवधान भी ना आए और युवाओं को रोजगार भी मिल सके।