सियाटांड़: आग से बचाव को बच्चों ने सिखे गुर
Last Updated on November 4, 2023 by Gopi Krishna Verma
सियाटांड़। शनिवार को सियाटांड़ अवस्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल में अग्निशमन विभाग द्वारा मोचक ड्रिल कर आग से बचाव के बारे में बच्चों को बताया गया।
बताया कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों के बीच जागरूकता पैदा करना था ताकि स्कूलों को छात्रों के लिए कैसे सुरक्षित बनाया जाए। शिक्षकों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों को उजागर किया जाए।कार्यक्रम के दौरान जिला अग्निशमन अधिकारी रवि रंजन सिंह ने मॉक ड्रिल द्वारा आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया की कैसे विषम परिस्थितियों में दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
श्री सिंह ने स्कूल आपदा प्रबंधन योजना तैयार करने के महत्व पर प्रकाश डाला और शिक्षकों को ऐसी योजना तैयार करने के तरीके से अवगत कराया। उन्होंने बताया की आग ऐसी चीज है जो कही भी कभी भी लग सकती है। आग कुछ मिनटों मे सब कुछ जला सकती है और घंटों में काफी नुकसान हो सकता है। आग कभी-कभी ऐसा रूप धारण कर लेती है कि किसी कि जान भी ले सकती है करोड़ों का नुकसान हो सकता है। आग जंगलों में, बाजारों में, घरों में इत्यादि कही भी लग सकती है। ऐसे में अगर सही जानकारी हो तो सुरक्षात्मक तरीके से उनसे आसानी से निपटा जा सकता है।
बताया घरेलू अग्निशमन यंत्र अवश्य रखें और उसकी प्रयोग विधि की सही जानकारी कर लें। आग से घिर जाने पर खिड़की, दरवाजों आदि पर जाकर शोर मचाकर बाहर के लोगों से मदद मागें। अपने कपड़ों में आग लगने पर भागे नहीं। जमीन पर लेट कर अथवा कंबल लपेट कर उसे बुझाने की कोशिश करें।