छेड़छाड़ मामला: डीसी के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम जांच को पहुंचे स्कूल
Last Updated on November 7, 2023 by Gopi Krishna Verma
सियाटांड़। जमुआ प्रखंड़ के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बहोरियाडीह के छात्राओं द्वारा छेड़छाड़ के शिकायत पर सोमवार को दो सदस्यीय टीम स्कूल पहुंची। उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम में डीएसई विनय कुमार व बीईईओ सविता कुमारी हैं। दोनों ही पदाधिकारियों ने कक्षावार छात्र-छात्राओं से मामले की जानकारी ली। वहीं पीड़ित छात्राओं से अकेले में भी पूछताछ किया गया। इसके बाद अधिकारियों ने आरोपी शिक्षक, प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष हरिशंकर नारायण देव, सहित अन्य शिक्षकों व ग्रामीणों से भी पूछताछ कर लिखित में पक्ष लिया गया।
क्या है मामला: विद्यालय के उच्च कक्षा के सत्तर से अधिक छात्राओं ने डीसी नमन प्रियेश लकड़ा को पत्र प्रेषित कर एक सहायक शिक्षक पर छेड़छाड़ सहित कई गंभीर आरोप लगाया है। जिसके कारण छात्राएं घटना के दिन से विद्यालय नहीं आ रहीं थीं। जांच के दौरान भी कई छात्राओं को कॉल कर बुलाया गया। वे सब अपने अभिभावकों के साथ स्कूल पहुंची थीं।
क्या कहते हैं पदाधिकारी: डीएसई विनय कुमार व बीईईओ सविता ने संयुक्त रूप से कहा कि संबंधित पक्षों से पूछताछ किया गया है, लिखित भी लिया गया। शिकायत की सत्यता सिद्ध हो रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कारवाई उपायुक्त स्तर से होगी।