पड़ोसियों पर कथित तौर पर जानलेवा हमला व आग लगाने का आरोप
Last Updated on November 7, 2023 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। हीरोडीह थाना क्षेत्र के कुसैया गांव में एक सामाजिक कार्यकर्ता समिद चिश्ती के घर पर आधी रात को जानलेवा हमला कर घर मे कथित तौर पर आग लगाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में समिद ने हीरोडीह थाने में आवेदन देकर अपने पड़ोसी अलिबक्स मियां, मुबारक अंसारी, शमसुद्दीन अंसारी, तेजमल अंसारी, सद्दाम हुसैन, कमरुद्दीन अंसारी एवं जावेद अंसारी के विरुद्ध जान मारने की नीयत से हमले कर घर को तोड़ने और आग लगाने का आरोप लगाते हुए हीरोडीह थाने में आवेदन किया है। कथित तौर पर मुबारक हुसैन द्वारा चांदी के गहने लूट लिया। आवेदन के अनुसार तेजमूल ,जावेद और कमरुद्दीन पेट्रोल छिड़ककर घर मे आग लगाया और दीवार तोड़ने की कोशिश किया। उस समय घर पर समिद चिश्ती और अजहर चिश्ती मौजूद थे। हीरोडीह पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुसंधान शुरू कर दिया है।