सियाटांड़: निःशुल्क जांच शिविर में उमड़ी भीड़
Last Updated on November 9, 2023 by Gopi Krishna Verma
केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी व मुखिया महेंद्र वर्मा के सहयोग से लगा शिविर
सियाटांड़। गुरुवार को केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी व सियाटांड़ मुखिया महेंद्र कुमार वर्मा के सहयोग से पंचायत में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रायोजक गैल इंडिया व इंटरएक्टिव फोरम ऑन इंडियन इकोनॉमी के अध्यक्ष सह संस्थापक नंदन झा थे।
नि:शुल्क जांच व मिली दवाई:
गांव में इलाज के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। शिविर में तीन सौ से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज व जांच कर उन्हें दवाई उपलब्ध कराई गई। हारोडीह शिविर में कार्डिनेटर मो.सदाब, डॉ एस रजक, एएनएम प्रीति देवी, फार्मासिस्ट मो. अजहरुद्दीन तथा गोल्हैया व सियाटांड़ में डॉ. एके अंसारी, एएनएम पुष्पलता सोरेन, फार्मासिस्ट सुशांत शेखर यादव ने मरीजों का इलाज किया।
इस दौरान समाजसेवी दिनदयाल प्रसाद वर्मा, शीतल महतो, गोविंद वर्मा, राजेन्द्र कुमार वर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।