मिल झुलकर मनाएं लोकआस्था का पर्व: सीओ

0

Last Updated on November 17, 2023 by Gopi Krishna Verma

प्रखंड़ शांति समिति में बोले जमुआ सीओ संजय

जमुआ। गुरुवार को लोकआस्था के महापर्व छठ में शांति व्यवस्था को लेकर प्रखंड शांति समिति की बैठक प्रखंड़ मुख्यालय में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सीओ संजय पाण्डेय ने की। बैठक में सदस्यों ने बिजली, ट्रैफिक एवं सफाई की समस्याओं को रखा। सदस्यों ने कहा छठ में वैसे भी शांति रहती है। सिर्फ ट्रैफिक की समस्या एवं बिजली से जुड़े हादसे होने का भय रहता है। प्रखंड शांति समिति की नियमित बैठकें करने एवं प्रखंड में शांति व सौहार्द बने रहे। प्रखंड़ शांति समिति का पिछला रिकॉर्ड को देखते हुए इस समिति को और भी सुदृढ एवं सक्रिय बनाने की बात कही गई।

बीडीओ कमलेन्द्र सिन्हा ने छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए जलीय सूर्यमन्दिर जगन्नाथडीह में ट्रैफिक व व्यवस्था पर विशेष ध्यान रखने की बात कही। सीओ संजय पाण्डेय ने लोगों से अपील किया कि मिलकर इस लोकआस्था के महापर्व को मनाएं और जो भी समस्याएं हैं उनका निराकरण सब मिलकर करें।

बैठक में बीडीओ कमलेन्द्र कुमार, सीओ संजय पांडेय, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, थाना प्रभारी जमुआ बिपिन कुमार, थाना प्रभारी हिरोडीह धर्मेंद्र अग्रवाल, बिसुत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम, उप प्रमुख रब्बुल हशन रब्बानी, जिला परिसद सदस्य संजय हाज़रा, प्रखंड़ शांति समिति के सचिव सह पत्रकार सुधीर द्विवेदी बीस सुत्री सदस्य सचिदानंद सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष महशर ईमाम, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चिना खान, समाजसेवी सह शिक्षक अजित राय, मुखिया प्रदीप सिंह एवं रंजीत राम, पूर्व मुखिया महेंद्र यादव, कांग्रेस नेता संतोष दास, जलीय सूर्य मंदिर के अध्यक्ष सदानंद साव, पत्रकार सुनील वर्मा, बद्री यादव, रवि राजा के अलावे प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मोहसीन आलम, सहायक अभियंता सुभाष दास, कनीय अभियंता हिमांशु शेखर, शशांक सौरव, सोनू रजक, युधिष्ठिर मंडल, सुजीत कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *