JAC: मैट्रिक-इंटर परीक्षा 6 फरवरी से

0

Last Updated on November 18, 2023 by Gopi Krishna Verma

जाने क्या है परीक्षा पैटर्न और कैसे करें तैयारी

JAC 10th & 12th Examination 2024: झारखंड अधिविध परिषद् द्वारा मैट्रिक व इंटर 2024 की परीक्षा तिथि घोषित कर दिया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष समय से पहले परीक्षा आयोजित की जा रही है ताकि किसी भी तरह के समस्या से बची जा सके।

ढ़ाई महीने में करें तैयारी: उक्त कक्षाओं में अद्यतनरत विद्यार्थियों को अब ढ़ाई महीने में संपूर्ण तैयारी करनी है। इसके लिए बच्चों को एक नियमित रुटीन बनाकर हर विषय पर फोकस करनी होगी।

40 आब्जेक्टिव 40, सब्जेक्टिव व 20 नंबर की होगी प्रेक्टिकल परीक्षा: बताते चलें कि परीक्षा दो पालियों में होगी। प्रथम पाली की मैट्रिक परीक्षा सुबह 09:45 से दोपहर 01:05 तक होगी। वहीं 02:00 बजे से शाम के 05:20 इंटर की परीक्षा होगी। प्रथम पाली में 09:45 से 11:20 तक तथा दूसरी पाली में 02:00 बजे से 03:35 तक OMR sheet पर ऑब्जेक्टिव परीक्षा होगी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *