खंडोली में खुला पुलिस चौकी
Last Updated on November 23, 2023 by Gopi Krishna Verma
सैलानियों को मिलेगी सुरक्षा
गिरिडीह। गुरुवार को बेंगाबाद प्रखंड़ क्षेत्र के ज़िले में स्थित प्रसिद्ध खंडोली पर्यटन स्थल में खुली पुलिस चौकी का उद्घाटन किया गया। जिसका एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं पुलिस पिकेट खुलने से पर्यटन स्थल का देखभाल अच्छा से होगा। साथ ही क्राइम, छिनतई कम होगा। इससे आसपास के ग्रामीणों में काफी उत्साह है। अब वहां जिले व राज्यभर के पर्यटनों को मनचलों से सुरक्षा मिलेगी।
मौके पर मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान, बेंगाबाद इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बेंगाबाद थाना प्रभारी विकास पासवान के अलावे अन्य पुलिसकर्मी व जवान मौजूद थे।