निःशुल्क जांच शिविर में लोगों ने कराया इलाज
Last Updated on November 24, 2023 by Gopi Krishna Verma
आदित्य ड्रग पॉइंट द्वारा किया गया था शिवर का आयोजन
एक नज़र:
- बेंगाबाद के छोटकी खरगडीहा में आयोजित की गई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर।
- आज से दो विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे मरीजों का इलाज।
- स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका प्रत्येक रविवार व जेनरल फिजिशियन डॉ. एनके यादव सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को करेंगे इलाज।
- अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी MBBS डॉ. से इलाज संभव।
गिरिडीह। शुक्रवार को ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड़ अंतर्गत छोटकी खरगडीहा में आदित्य ड्रग पॉइंट में निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन उप प्रमुख प्रतिनिधि जैनुल अंसारी व स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद वर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। कैंप में पंचायत के विभिन्न गांवों से आए मरीजों ने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनामिका वर्मा व जेनरल फिजिसियन डॉ. एनके यादव द्वारा इलाज कराया।
आज से दो विशेषज्ञ डॉ. देंगे अपनी सेवा:
आदित्या ड्रग पॉइंट के संचालक मनोहर वर्मा ने कहा कि आज़ से दो विशेषज्ञ डॉक्टर यहां अपनी सेवा देंगे। स्त्री रोग के लिए प्रत्येक रविवार को डॉ. अनामिका वर्मा व जेनरल फिजिसियन डॉ. एनके यादव सप्ताह में सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को इलाज करेंगे। बोले ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह नहीं जाना होगा। अब कम खर्चे में एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा छोटकी खरगडीहा में इलाज संभव है।
मौके पर उद्घाटन में उपस्थित संतोष वर्मा, भुनेश्वर साव, बलदेव महतो, रामप्रसाद महतो, मनोज कुमार, राजेश कुमार, पवन कुमार, अभिषेक कुमार, आशुतोष कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे।