एमआरपी से अधिक मूल्य पर शराब बेचने वाले दुकानदारों पर करवाई की मांग
Last Updated on November 25, 2023 by Gopi Krishna Verma
हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के सदस्यों ने मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग के मंत्री से की मुलाकात
गिरिडीह। शनिवार को हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन (एनजीओ) के प्रतिनिधिमंडल ने झारखंड सरकार की मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग मंत्री बेबी देवी से उनके आवास अलग्रो बोकारो में मुलाकात की।
हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर ने बताया की मंत्री महोदया को दो सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें राज्य में धार्मिक स्थल, स्कूल व कॉलेज के आस पास संचालित शराब दुकानों को बंद कर दूसरे स्थान पर संचालन की बात कही व सरकारी शराब दुकानों पर एमआरपी से अधिक मूल्य पर खुलेआम शराब बिक्री की जा रही हैं। दोनों ही बिंदुओं पर लोगों ने मांग की हैं की जांच टीम का गठन कर दोषियों पर करवाई की जाए।
जांच कर होगी कार्रवाई: मंत्री
मंत्री बेबी देवी व उनके प्रतिनिधि अखिलेश महतो ने कहा की मामले की जांच कर करवाई जाएगी। दोषी पाए जाने पर बक्शा नहीं जाएगा।
कौन-कौन थे उपस्थित:
मौके पर प्रतिनिधिमंडल में हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के राज्य अध्यक्ष विशाल गंभीर, राज्य उपाध्यक्ष मनोज चावला,राजेश राणा, धनबाद जिला सचिव गुरमीत सिंह, धनबाद मानव अधिकार सेल के जिला कॉर्डिनेटर विकास कुमार दसौंधी, पर्यावरण सेल के जिला कॉर्डिनेटर सुभेंदु भावमिक, गिरिडीह के मानव अधिकार के जिला संयोजक सुनील महतो, धनबाद बाल संरक्षण सेल की जिला संयोजक भावना चौहान आदि मौजूद थे।