554 वें पावन प्रकाश पर्व निकाली प्रभात फेरी
Last Updated on November 25, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को छठे दिन सिखों के प्रथम गुरु धन धन गुरु नानक देव जी महाराज के 554 वें पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में सिख संगतों ने सतगुरु नानक आए ने सतगुरु गुरू नानक आए ने चलो चल रल मिल दर्शन कारिये सतगुरु नानक आये ने कीर्तन गाया। जिससे प्रभात फेरी का माहौल भक्तिमय हुआ। प्रभात फेरी में बच्चों ने उत्साह पूर्वक आतिशबाजी की। पंजाबी महिला स्थित गुरुद्वारा से निकलकर कालीबाड़ी चौक शिव माला अग्रसेन चौक होते हुए स्टेशन रोड स्थित प्रधान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में समाप्त हुई।
कौन-कौन थे उपस्थित: प्रभात फेरी में गुरुद्वारा के सचिव नरेंद्र सिंह शमी, गुरुद्वारा प्रधान डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया,सरदार मंजीत सिंह सलूजा, अमरजीत सिंह सलूजा, सुधीर आनंद, राजेंद्र सिंह, परमजीत सिंह दुआ, चरनजीत सिंह, गुरदीप सिंह,गुरविंदर सिंह सलूजा, जगजीत सिंह, तरनजीत सिंह, शशि कौर, चरणजीत कौर, गुरमीत कौर,मनमीत कौर, मंजीत कौर, इंद्रजीत कौर सलूजा समेत काफी संख्या में सिख परिवार के लोग शामिल हुए।