आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार चुंगलखार में असरदार
Last Updated on November 25, 2023 by Gopi Krishna Verma
ऑन द स्पॉट कई लाभुकों का चयन
जमुआ। जमुआ प्रखंड़ के चुंगलखार में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। जिसमें पेंशन, जॉब कार्ड, अबुआ आवास, दाखिल-खारिज एवं रसीद कटवाने के लिए सबसे ज्यादा लोग उतावले थे।कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, बीडीओ कमलेन्द्र सिन्हा, सीओ संजय पांडेय, प्रखंड़ 20सूत्री के अध्यक्ष जुनैद आलम ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी कृषि पदाधिकारी अनिल गोस्वामी ने विभिन्न विभागों के कार्यों से लोगों को अवगत कराया।
प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव ने कहा कि बहुत ही महत्वकांशी कार्यक्रम है लेकिन इसमें वन, निबंधन, सहकारिता, मत्स्य और उद्यान व भूमि संरक्षण के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों का काम हो। लोग परेशान न हों बीडीओ कमलेन्द्र सिन्हा ने कहा कि वे हर स्टॉल पर नजर रखें हैं। उन्होंने कहा वोन द स्पॉट पेशन के लाभुकों का चयन वे कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि कोई जरूरतमंद परेशान न हो सीओ संजय पांडेय ने कहा कि जमीन सम्बन्धी मामले का निष्पादन के लिए वे काफी मेहनत कर रहे हैं।मौके पर पंचायत की मुखिया आरती कुमारी उप मुखिया पिंकी देवी, प्रखंड़ 20सूत्री सदस्य सच्चिदानंद सिंह,पंचायत समिति सदन के मीडिया प्रभारी मो. बेलालुद्दीन, पंसस नन्दकिशोर यादव, नारायण साव, पेयजल स्वच्छता के कॉर्डिनेटर अमित वर्मा, सीआई इन्द्रनारायण यादव 15वीं वित्त के प्रखंड़ समन्वयक नीरज कुमार, बीएओ मोहसिन आलम सहित कई लोग थे।
कार्यक्रम में 30 बच्चों को साइकिल के लिए साढ़े चार चार हजार के चेक दिए गए 5 लाभुकों को पेंशन, 5 लाभुकों को कम्बल, 5 लाभुकों को जॉब कार्ड और 5 लाभुक बिरसा सिंचाई संवर्द्धन कूप का चयन पत्र दिए गए। कार्यक्रम स्थल पर दिए गए। अबुआ आवास के लिए महिलाएं कतारबद्ध थी। आधार अपडेट के लिए भी लोग काफी परेशान रहे। व्यवस्था में पंचायत सचिव बिनोद राय, मुखिया प्रतिनिधि पंकज यादव के अलावे विनय यादव, लक्ष्मण यादव, जानकी यादव, नागों सिंह, प्रकाश पाण्डेय सहित कई लोग सक्रिय थे।