28 नवंबर से भरे जाएंगे जैक 12वीं परीक्षा फार्म

0

Last Updated on November 26, 2023 by Gopi Krishna Verma

06 फरवरी से होगी परीक्षा, यहां जाने पूरी प्रक्रिया

JAC 12 EXMINATION: जैक इंटरमीडिएट आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स स्ट्रीम के फाइनल परीक्षा फार्म भरने की तिथि जैक द्वारा जारी कर दिया गया है। जैक द्वारा इसकी अधिसूचना विज्ञप्ति संख्या 64/2023 दिनांक 25.11.2023 को जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इस वर्ष समय से पहले परीक्षा ली जा रही है। परीक्षा 06 फरवरी से घोषित है।

ऑनलाइन भरे जाएंगे फार्म: बताते चलें कि वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा, 2024 का फार्म ऑनलाइन जैक के ऑफिशियल वेबसाइट www.jac.jharkhand.gov.in/jac/ भरा जाएगा। परिषद् द्वारा इसके लिए विद्यालयों को आईडी-पासवर्ड पूर्व में ही उपलब्ध करा दिया गया है।

28 नवंबर से भरे जाएंगे फार्म: जैक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार परीक्षा फार्म 28 नवंबर से भरे जाएंगे। बिना विलंब शुल्क के 12 दिसंबर तक फार्म भरे जा सकेंगे। वहीं विलंब शुल्क के साथ 20 दिसंबर तक फार्म भर सकते हैं।

क्या लेके जाएं फार्म भरने: प्लस टू नवडीहा उच्च विद्यालय नवडीहा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकांत सिन्हा ने कहा कि विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन स्लीप, 11वीं पास मार्कशीट, पासपोर्ट साइज फोटो लेकर विद्यालय पहुंचे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *