मानवतस्करी व आदिवासी अधिकार पर व्यापक कार्य करने की जरुरत: जस्टिस तलवंत
Last Updated on November 27, 2023 by Gopi Krishna Verma
अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन संपन्न, कई राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय अतिथि शामिल
गिरिडीह। नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड क्राइम कंट्रोल ब्यूरो (एनएचआरसीसीबी) के द्वारा 26 नवंबर, 2023 को दिल्ली के ओपी जिंदल ऑडिटोरियम नई दिल्ली में आयोजित अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार अधिवेशन डॉ. रणधीर कुमार के कुशल अध्यक्षता में संपन्न हुई। अधिवेशन में प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में जस्टिस तलवंत सिंह एवं एंबेसडर ऑफ पीस लोकेश मुनी जी शामिल हुए। वहीं समापन सत्र के मुख्य अतिथि महामहिम काउंसलर, फिलिस्तीन बेसेम एफ हेलीस की गरिमामय मौजूदगी रही।
इन लोगों ने किया संबोधित: अधिवेशन के विभिन्न सत्रों में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जीएसटी के प्रधान आयुक्त कृष्णा प्रताप सिंह, तिहाड़ जेल के डिप्टी अधीक्षक मनमोहन गौर, गृह मंत्रालय के पुलिस अधिकारी सुरेश वर्मा, दूरदर्शन के सीनियर एडिटर राजेश मिश्रा, नेपाल टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष भावेश श्रेष्ठ, दिल्ली हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के मानद सचिव संदीप शर्मा, फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन ऑफ स्मॉल इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष डॉ. शूलपानी सिंह, सुप्रीम कोर्ट के प्रसिद्ध अधिवक्ता धर्मेंद्र कुमार मिश्रा, ह्यूमन ट्रैफिकिंग एक्टिविस्ट पल्लवी घोष, जेंडर एक्टिविस्ट शाहीन मलिक, नेपाल की बाल अधिकार कार्यकर्ता गीता गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बिजनेस मैन लक्ष्मण कुशवाहा , महादेव अग्रवाल एवं संतोष अग्रवाल समेत अन्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
मानवतस्करी रोकना चैलेंज: जस्टिस तलवंत सिंह: अधिवेशन को संबोधित करते हुए एम्बेसडर ऑफ पीस लोकेश मुनि ने कहा कि आज देश में मानव तस्करी सबसे बड़ा व्यापार बन हुआ है जिसे रोकना बेहद ही जरूरी है। वहीं दिल्ली उच्च न्यायालय के रिटायर्ड जस्टिस तलवंत सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मानवतस्करी रोकथाम एवं आदिवासी अधिकार का संरक्षण अभी के समय का बहुत बड़ा चैलेंज बन गया है। इस मुद्दों पर अंतराष्ट्रीय पटल पर हम सभी को इसके रोकथाम हेतु व्यापक कार्य करने की जरूरत है। समापन सत्र के मुख्य अतिथि महामहिम काउंसलर, फिलिस्तीन बेसेम एफ हेलीस ने कहा की बेहतर समाज के निर्माण में गैर-सरकारी संगठनों की भूमिका बेहद सराहनीय है। यह जानकर बेहद ही खुशी हो रही है है। मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण के क्षेत्र में एनएचआरसीसीबी की भूमिका बेहद ही सराहनीय है। यह समाज के निचले पायदान पर खड़े लोगों के अधिकारों हेतु कृतसंकल्पित है।
इनकी रही उपस्थित: अधिवेशन में अतिथियों का स्वागत एनएचआरसीसीबी के देश भर के पदाधिकारियों ने किया। धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय महासचिव श्री गिरीश चंद्रा एवं प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली अभिरंजन कुमार ने किया। इस अधिवेशन के सफल आयोजन में एनएचआरसीसीबी के पदाधिकारी डॉ. एकता गुप्ता, गिरीश चंद्रा, प्रवीण राय, अभिरंजन कुमार, संदीप कुमार ,प्रभात मिश्रा, अंकिता कुमारी, प्रीति कानूनगो, मनोज कुमार, सुरेश राजपुरोहित, सिकंदर वर्मा, आशीष मिश्रा, जितेंद्र कुमार, बीरबल महतो, वीर सिंह महतो, विकास कुमार समेत एनएचआरसीसीबी के समस्त पदाधिकारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।