श्री गुरु नानक साहिब का 554वां प्रकाश पर्व संपन्न:

0

Last Updated on November 27, 2023 by Gopi Krishna Verma

पत्नी संग पहूंचे डीसी, 60 यूनीट रक्त संग्रह

गिरिडीह। जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल। के जय घोष से गूंजा गुरूद्वारा निहाल हुए संगतसिखों के प्रथम गुरु। धन-धन श्री गुरु नानक साहिब जी का 554वां पावन प्रकाश पर्व स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में बड़े ही श्रद्धा और उल्लास पूर्वक मनाया गया।

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुद्वारा में विशेष दीवान बनाया गया था, जिसे आकर्षक फूलों से सजाया गया था। इस अवसर पर स्थानीय रागी जत्था के द्वारा सत गुरुनानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चानन होय, एक बाबा अकाल रूप दूजा रबाबी मर्दाना कीर्तन किया गया एवं बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जय घोष से गुरूद्वारा का माहौल भक्तिमय हुआ। कीर्तन सुनकर संगत निहाल हुए। कीर्तन की समाप्ति के उपरांत अरदास किया गया। गुरू के अटूट लंगर की सेवा की गई।

पत्नी संग पहुंचे डीसी नमन प्रियेश लकड़ा: प्रकाश पर्व के अवसर पर सदर विधायक सुदीप कुमार सोनू, गिरीडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा अपनी धर्मपत्नी के साथ एवं कई गणमान्यों ने गुरुद्वारा पहुंचकर मत्था टेका। गुरु के अटूट लंगर में शामिल हुए एवं गुरु के अटूट लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

60 यूनिट रक्त संग्रह: गुरूद्वारा परिषर में रक्त दान शिविर का आयोजन गुरू कृपा सेवा सोसाइटी के द्वारा किया गया। जिसमें 60 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।

प्रकाश पर्व के अवसर पर गुरुसिंह सभा के अध्यक्ष डॉक्टर गुणवंत सिंह मोंगिया, सचिव नरेंद्र सिंह शम्मी, अमरजीत सिंह सलूजा, त्रिलोचन सिंह सलूजा, चरणजीत सिंह सलूजा, गुरवेज सिंह कालरा, कुशल सलूजा, राजेन्द्र सिंह, परमजित सिंह दुआ, प्रिंस सलूजा, पूर्व प्रधान देवेंद्र सिंह, सुधीर आनंद, मनजीत सिंह, समेत काफी संख्या में सिख परिवार के महिला-पुरुष व बच्चे शामिल हुए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *