बेंगाबाद के महदईया से दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
Last Updated on November 28, 2023 by Gopi Krishna Verma
गर्भवती महिलाओं से मातृत्व सेवा दिलाने के नाम पर कर रहे थे ठगी
गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र के महदईया गांव से साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि महदईया में कुछ साइबर अपराधी लोगों से ठगी कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। वे गर्भवती महिलाओं के मोबाइल नंबर पर कॉल कर उन्हें मातृत्व सेवा का लाभ दिलाने कि बात कर रिमोर्ट एक्सेस ऐप Alpemix/Any Desk/Team viewer आदि का लिंक भेजकर इस्टॉल करवा कर ठगी करते हैं।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में छोटू मंडल , अजय मंडल का नाम शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से 2 मोबाइल फ़ोन ओर 4 सिम भी बरामद हुआ है।