बेंगाबाद: सरे आम डिक्की तोड़ ₹1.65 लाख की चोरी
Last Updated on December 1, 2023 by Gopi Krishna Verma
फिटकोरिया के सीएसपी संचालक है भुक्तभोगी निज़ामुद्दीन
गिरिडीह। गुरुवार शाम बेंगाबाद चौक से सरे आम बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक निजामुद्दीन अंसारी की बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने ₹1.65 लाख उड़ा लिया।
फिटकोरिया निजामुद्दीन ने बताया कि वे दोपहर 03:30 बजे बैंक से पैसे निकाली कर पॉलिथिन में भरकर बाइक की डिक्की में रखा था। बेंगाबाद चौक पर बाइक खड़ी कर कर पत्नी के साथ एक किराना दुकान से सामान खरीदने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने बाइक की डिक्की तोड़कर हाथ साफ कर लिया। जब दोनों बाइक के पास पहुंचे तो टुटी डिक्की देखकर उनके होश उड़ गए।
मामले की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दे दी गई। पुलिस बेंगाबाद चौक पर सीसी कैमरा के फूटेज खंगालकर अपराधियों की पहचान करने में जुटे हुए हैं।भुक्तभोगी फिटकोरिया में सीएसपी और किराना की दुकान चलाते हैं। रूपये चोरी की घटना से आहत निजामुद्दीन की पत्नी समीना खातुन का रो-रोकर बुरा हाल है। समीना ने कहा कि डिक्की में रुपए के आलावे बैंक पासबुक, वोटर, आधार कार्ड सहित कई अन्य दस्तावेज भी थे। उच्चके बैंक शाखा से ही रैकी कर रहे थे।