विकसित भारत संकल्प यात्रा की सफलता को लेकर बैठक
Last Updated on December 2, 2023 by Gopi Krishna Verma
जमुआ बीडीओ ने कहा योजनाओं तक होगी सबकी पहुंच
जमुआ। शनिवार को प्रखंड सभागार में विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल संचालन हेतु बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक आवश्यक बैठक किया गया। बैठक में प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, 20सूत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव,विधायक प्रतिनिधि बैजनाथ यादव उर्फ बैजू यादव सहित सभी पंचायतों के मुखिया पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, जन सेवक, कनीय अभियंता उपस्थित थे।
बीडीओ कमलेन्द्र कुमार ने कहा कि भारत सरकार के विभिन्न योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं इन योजनाओं का लाभ संभावित लाभुकों को देते हुए शत्-प्रतिशत आच्छादन प्राप्त करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा दिनांक 23.11.2023 से 26.01.2024 तक “विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसमें जमुआ प्रखंड़ में 02 दिसंबर से 22 दिसम्बर तक विभिन्न पंचायतों में चलना है।
कहा कि उक्त कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गए प्रचार-प्रसार वाहन से सभी पंचायतों में भ्रमण कराया जाएगा।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत प्रमुख सरकारी योजनाएं: आयुष्मान भारत-पीएमजेएवाई, पीएम गरीब कल्याण, पीएम आवास योजना, पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण अभियान, जल जीवन मिशन, स्वामित्व, जन-धन योजना एवं अन्य शामिल हैं।