गिरिडीह में सीएम ने किया 335.61 करोड़ के योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन

0

Last Updated on December 4, 2023 by Gopi Krishna Verma

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे सीएम

झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में कुल 305 करोड़ रुपए की 117 योजनाओं का शिलान्यास तथा 30.61 करोड़ रुपए की 30 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। साथ ही 64,728 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

गिरिडीह। सोमवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरिक हुए। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री एवं मंचासीन मंत्रियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बोडो हवाई अड्डा आगमन होने पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री व मंत्रियों का आयोजित उक्त शिविर में आगमन पर मंच पर अपना संबोधन देते हुए आभार प्रकट किए गए। अपने संबोधन में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि सरकार आपके द्वार के तहत आयोजित शिविर में विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों को स्टॉल के माध्यम से ऑन द स्पॉट दिया जाता है। साथ ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है। योग्य लाभुक ज्यादा-से-ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकें, इसलिए सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम विभिन्न प्रखंडों में पंचायत वार आयोजित कराया जा रहा है।

पढ़ाई में ना हो बाधा इसलिए शुरू की कई स्कीमें: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन:

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा मंच साझा करते हुए आयोजित कार्यक्रम में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए आमजनों को जोहार कह कर स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वार के कार्यक्रम गिरिडीह के विभिन्न प्रखंडों में ही नहीं बल्कि राज्य के सभी प्रखंडों में पंचायत वार आयोजित किये जा रहे हैं। साथ ही बताया कि शहरों में शहरी टाइप की योजना जबकि ग्रामीण इलाकों में ग्रामीण टाइप की योजनाएं सरकार संचालित कर रही है, जिससे योग्य लाभूक लाभान्वित होकर अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं। उन्होंने रोजगार सृजन हेतु योजनाओं के तहत बेरोजगार युवकों से आवेदन कर लाभान्वित होने की अपील की। उन्होंने आम जनों से कहा कि अपने-अपने बच्चों को अवश्य पढ़ाने लखाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरकार द्वारा कई तरह की लाभकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे किसी भी बच्चे की पढ़ाई में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हो परंतु आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हों, उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे लोगों के लिए सरकार आर्थिक रूप से मदद कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सहायता कर रही है। गरीब विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए सरकार ने कई सारी योजनाएं लाई है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा ऐसी कई सारी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है, जो लोगों को आर्थिक रूप से सबल बनाने का कार्य कर रही है। सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम वर्ष 2021 से लगातार चलाई जा रही है। लोगों के रोजगार सृजन के लिए लोन, गाड़ी, प्रशिक्षण, पठन-पाठन, परीसंपत्तियों का वितरण आदि कई व्यवस्थाएं की गई है। सर्वजन पेंशन योजना के तहत सभी लोगों को सम्मान मिला है। दिव्यंगता पेंशन, विधवा पेंशन, परित्यागी महिला को पेंशन, वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन, गंभीर बीमारी से पीड़ित व्यक्तियों को पेंशन आदि देकर लोगों को सर्वजन पेंशन योजना के तहत लाभान्वित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में किसान पाठशाला खोली गई है, जिसमें किसानों को फसलों के वृहद उत्पादन हेतु एवं वैज्ञानिकी कृषि के गुरु सिखाए जाएंगे, जिससे कृषक ज्यादा से ज्यादा फसलों का उत्पादन कर अधिक से अधिक मुनाफा कमा सकेंगे। उन्होंने उग्रवाद/आतंकवाद लगभग ख़त्म कर दिए जाने की बात कही।

योजनाओं तक आमजनों की पहुंच के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम: मंत्री आलमगीर:

ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार के मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कार्यक्रम के इस तीसरे चरण में योजनाओं को धरातल पर उतारने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आमजनों को सरकारी योजनाओं के लाभ सुगमता से मिल सके, इसलिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि सभी वंचितों, पीड़ितों को इस शिविर के माध्यम से उनके हक अधिकार एवं विभिन्न सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविरों में सबसे ज्यादा आवेदन अबुआ आवास के प्राप्त हो रहे हैं। सरकार की मंशा है कि सभी के पास पक्का मकान हो। उन्होंने सभी आम नागरिकों से आयोजित शिविर में आकर योजनाओं की जानकारी लेने एवं लाभान्वित होने का अपील किया।

प्राइवेट सेक्टर में 75 फीसदी नौकरी स्थानियों को मिल रहा: मंत्री सत्यानंद भोक्ता:

श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि प्रखंड से लेकर पंचायत तक योग्य व्यक्तियों को लाभान्वित करने हेतु सरकार आपके द्वारा जैसे कार्यक्रम एक महाअभियान के रूप में चलाया जा रहा है। जिन्हें पक्के आवास का लाभ अभी तक नहीं मिल सका है, उनके लिए अबुआ आवास योजना की शुरुआत की गई है। रोजगार के क्षेत्र में भी काफी सुधार किया गया है। प्राइवेट सेक्टर में भी नौकरियों में नियोजन नीति अधिनियम लाकर स्थानियों को 75% भागीदारी सुनिश्चित की गई है। उन्होंने भी उपस्थित आमजनों से शिविर में लगाए गए विभिन्न विभागों के स्टालों में जाकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लेते हुए योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कोविड में भी विकास को नहीं रुकने दिया: मंत्री बेबी देवी:

उत्पाद विभाग के मंत्री बेबी देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री सोरेन द्वारा कोविड काल में भी विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया गया है। राज्य में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को झेलते हुए भी विकास के कार्य सतत तौर पर चल रहे हैं। यह गरीब गुरबों की सरकार है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचा कर लाभान्वित करने का है।

इन्होंने भी किया संबोधित:

कार्यक्रम को विधायक गिरिडीह सुदिव्य कुमार सोनु, विधायक गांडेय सरफराज आलम और विधायक बगोदर विनोद सिंह ने भी संबोधित किया और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *