सर जेसी बोस स्कूल का वेबसाइट लांच
Last Updated on December 5, 2023 by Gopi Krishna Verma
विद्यालय के क्रियाकलापों से सब कोई रहेंगे अवगत
गिरिडीह। मंगलवार को गिरिडीह सर जेसी बोस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में स्कूल के वेबसाइट को जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। वहीं मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों को निजी विद्यालयों के तौर पर विद्यालय की मूलभूत संरचना वर्ग कक्ष, गार्डनिंग शैक्षणिक क्रियाओं में पारदर्शिता के लिए ऐसी वेबसाइट का होना बड़ा आवश्यक था।
वेबसाइट का उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने टच बोर्ड पर माउस से क्लिक कर किया। विद्यालय की एक सुंदर प्रस्तुति को इस वेबसाइट में समेकित कर सुंदर बनाने का प्रयास किया गया है। इसमें विद्यालय की तमाम सुविधाओं के साथ साथ स्मार्ट क्लास रूम, सोलर पैनेल, वीकली टेस्ट के साथ-साथ वार्षिक कैलेंडर की जानकारी समाज और विद्यालय से बाहर के लोगों तक पहुंच पाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इसपर खुशी जाहिर करते हुए विद्यालय को शुभकामना दी और कहां की सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं ईमानदारी से विद्यालय को गौरवान्वित करने में पूरा सहयोग करते हुए गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देना सुनिश्चित करें।
प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया की वे सरकार की स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की परिकल्पना को साकार करते हुए जमीन पर उतारने और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा सभी को सुलभता पूर्वक दिलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। आज विद्यालय समाज में अपने को स्थापित करने के लिए नित अपने कदम आगे बढ़ा रहा है जिसमें सभी पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और विद्यालय परिवार का पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है।
मौके पर वेबसाइट उद्घाटन में जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, वरीय शिक्षिका पपिया सरकार, अख्तर अंसारी, संध्या संथालिया, कुसुम कुमारी, गीता कुमारी सिंहा, पूलेज मरांडी, सपना कुमारी, स्मिता प्रसाद, इंद्रदेव साव उपस्थित थे।