राष्ट्रीय युवा महोत्सव में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा
Last Updated on December 7, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह नगर भवन एवं गिरिडीह कॉलेज में जिला स्तरीय राष्ट्रीय युवा महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अल्का हेम्ब्रम, जिला शिक्षा अधीक्षक विनय कुमार, ज़िला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी पवन कुमार और जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला ने किया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी ने पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम अंतर्गत हेल्थ एंड फिटनेस आधारित प्रतियोगिताओं व गतिविधियों के अन्तर्गत फॉक डांस, फॉक नृत्य, हेल्थ एंड फिटनेस थीम पर आधारित ग्रुप डांस, योगा डेमोस्ट्रेशन, स्टोरी राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, डिक्लेमेशन कार्यक्रम में 15 वर्ष से 29 वर्ष तक के विभिन्न स्कूलों, महाविद्यालयों, संस्था के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें निर्णायक की महती भूमिका रही।
प्रतियोगिता के सभी विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को ट्रॉफी, सार्टिफिकेट प्रदान किया गया। जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव एवं राज्य से चयनित नेशनल यूथ फेस्टिवल,नई दिल्ली में भाग लेंगे।