प्रखंड़ों में लगेगा दिव्यांग शिविर, बनेगा फ्री प्रमाणपत्र
Last Updated on December 7, 2023 by Gopi Krishna Verma
हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन की मांग पर सीएस ने जारी की प्रखंड़वार शिविर की तिथि
गिरिडीह। हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन की मांग पर दिवयांगता प्रमाण पत्र को लेकर प्रखंड स्तरीय दिव्यांग शिविर की सूची हुई जारी जारी हुई है। बताते चलें कि 28 नवंबर को फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने गिरिडीह सिविल सर्जन डॉ. एसपी मिश्रा से मिलकर इसके लिए प्रखंड़वार शिविर आयोजित करने का अनुरोध किया था।
हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन के मानवाधिकार व एंटी करप्शन सेल के जिला अध्यक्ष राजेश सिन्हा व जिला कॉर्डिनेटर रमेश दास ने बताया की जिले में लोगों द्वारा हमेशा शिकायत मिलती हैं की दिव्यांगो को सिविल सर्जन कार्यालय के सैंकड़ों चक्कर काटने पड़ते हैं। बिना मुद्रामोचन व बिचौलिए के कार्य नही होता है। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए यह मांग रखी गई थी। कहा की खुशी की बात हैं की बुधवार देर शाम शिविर की तिथि व चिकित्सकों की सूची को सिविल सर्जन द्वारा जारी किया गया है। आशा करते हैं जो मुकवाधीर हैं उनके लिए भी विभाग जल्द व्यवस्था कर तिथि जारी करेगी। सभी शिविर में हमारी टीम के लोग भी लोगों की मदद में तत्पर रहेंगे ताकि अच्छे से सभी दिव्यांगों को इसका लाभ मिल सके। समय-समय पर हेल्पिंग कॉर्प्स फाउंडेशन लोगो की सेवा में और जरूरत में उनके हक के लिए आवाज बनता रहेगा।
प्रखंड़वार लगने वाले शिविर की सूची: