GOOD NEWS:13.84 करोड़ से बनेगा छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पथ के उसरी नदी पर नया पुल

0

Last Updated on December 9, 2023 by Gopi Krishna Verma

अत्यधिक और अवैध बालू खनन से धंस गया है पुराने पुल के पाए

उसरी नदी पर दुधवाटोल के पास धंसा पुराना पुल

गिरिडीह। छोटकी खरगडीहा-मिर्जागंज पथ के उसरी नदी पर धंसे पुराने पुल के जगह शीघ्र ही नए पुल निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। उक्त स्थान पर 13करोड़, 83लाख, 55हजार, 9सौ चार रुपए से पुनः नए पुल का निर्माण किया जाएगा।

पुल निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा जारी निविदा

24 महिने में बनकर तैयार हो जाएगा पुल: नए पुल निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल, गिरिडीह द्वारा निविदा जारी कर दिया गया है। निविदा भरने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर है। संवेदक को चौबीस महिने में पुल निर्माण कर देना है। पुल के बने जाने से सबसे ज्यादा फायदा नवडीहा ओपी क्षेत्र के सात पंचायतों के पच्चासी गांवों के लोगों को है जो हर रोज प्रखंड़ मुख्यालय जमुआ जाते-आते हैं।

अत्यधिक बालू खनन से एक वर्ष पहले धंस गया था पुल: बताते चलें कि उक्त पीडब्ल्यूडी पथ पर उसरी नदी पर बना पुल एक वर्ष पहले धंस गया था। अत्यधिक बालू खनन के कारण पुल के कई पाएं जमीन में धंस गए। इससे पुल के ऊपर से आवाजाही लगभग बंद हो गई। हालांकि अब भी कई लोग जान हथेली पर रखकर जाने-आने को मजबूर है।

कॉग्रेस जिलाध्यक्ष धन्नजय सिंह ने मुख्यमंत्री से की थी नए पुल निर्माण की मांग: बताते चलें कि गिरिडीह कॉग्रेस जिलाध्यक्ष धन्नजय सिंह ने लोगों कि समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उक्त स्थान पर नए पुल की स्वीकृति देने की मांग की थी। वहीं जमुआ विधायक केदार हजरा ने भी इसके लिए सदन में आवाज उठाई थी।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *