71 हजार से अधिक मामलों का हुआ निस्तारण
Last Updated on December 9, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए, 13 बेंच का गठन किया गया था। इस दौरान वैवाहिक व पारिवारिक मामलों, मोटर दुर्घटनावाद, बिजली वाद, स्थायी लोक अदालत में मामले, सुलहनीय आपराधिक मामले, भूमि अर्जन के मामले, चेक- डीड ऑनर के मामले, उपभोक्ता वाद से संबंधित मामले का निष्पादन किया गया। बेंच एक में कुटुंब न्यायालय के अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव, बेंच दो में द्वितीय जिला व सत्र न्यायाधीश आनंद प्रकाश, बेंच तीन में चतुर्थ जिला जज पीयूष श्रीवास्तव, बेंच चार में पीएलए के अध्यक्ष आरके तिवारी, बेंच पांच में न्यायिक दंडाधिकारी नईम अंसारी, बेंच छह में सब जज साह न्यायिक दंडाधिकारी सोनम विश्नोई, बेंच सात में न्यायिक दंडाधिकारी हेमंत कुमार सिंह, बेंच आठ में न्यायिक दंडाधिकारी पावल झा, बैंच नौ में न्यायिक दंडाधिकारी सालिका अन्ना हेरेंज, बेंच 10 में न्यायिक दंडाधिकारी प्रिया कुमारी, बेंच 11 में न्यायिक दंडाधिकारी अभिनंदन पांडेय, बेंच 12 में उपभोक्ता मामले के अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार एवं बेंच 13 में बगोदर के एसडीओ संतोष गुप्ता उपस्थित थे।