सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा का बैठक सम्पन्न

0

Last Updated on December 10, 2023 by Gopi Krishna Verma

झारखंड़ सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप, जोरदार आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह। गिरिडीह शहर स्थित झंडा मैदान में रविवार को सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा की बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डिलचंद महतो एवं संचालन जिला महासचिव जमाल उद्दीन अंसारी व जितेन्द्र मंडल जी ने संयुक्त रूप से किया।

बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष-सह-सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा प्रदेश कमेटी सदस्य सिद्दीकी सेख एवं प्रदेश प्रधान सचिव-सह-प्रदेश कमेटी समन्वय समिति सदस्य सुमन कुमार सिंह तथा बोकारो जिला सचिव दिलशाद अहमद की उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित सहायक अध्यापक साथियों ने अपने वक्तव्य में अपना विचार व्यक्त किया। सबने मिलकर झारखंड सरकार के प्रति रोष व्यक्त किया। ज्ञात हो की हेमंत सरकार सत्ता में आने से पूर्व झारखंड के पारा शिक्षकों के लिए अपने हर चुनावी सभा में कहा करते थे की हमारी सरकार बनते ही झारखंड राज्य के पारा शिक्षकों को 3 माह के अंदर वेतनमान देंगे किंतु आज झारखंड सरकार का अंतिम वर्ष पूरा होने को है और अब तक हम सबका मूल मांग वेतनमान नही मिला। झारखंड के समस्त सहायक अध्यापकों को पूरा विश्वास था की झारखंड में आदिवासी-मूलवासी की सरकार बनेगी तो आम पारा शिक्षक जो आदिवासी मूलवासी है उनका उद्धार होगा, किंतु वो विश्वास और मांग पूरा होता अब तक नहीं दिख रहा है। जिसके चलते समन्वय समिति ने होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान आगामी 19.12.2023 को विधान सभा के समक्ष अपने मूल मांग वेतनमान को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी तथा हेमंत सरकार को अपना वादा पूरा करो को याद दिलवाएगी‌। इससे भी सरकार हमारी मांग पूरा नहीं करती है तो 28.12.2023 से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाना है। जिसकी लिखित सूचना राज्य सरकार और विभाग को समर्पित की जा चुकी है।

बैठक में आंदोलन को धारदार बनाने का संकल्प लिया तथा वादा पूरा करो हेमंत सरकार का नारा बुलंद किया। अगर समय रहते हेमंत की सरकार 20 वर्षो से निरंतर अध्ययन अध्यापन का कार्य करने वाले राज्य के 62 हजार सहायक अध्यापक को वेतनमान की घोषणा नहीं करती है तथा अन्य समस्या समाधान नहीं करती है तो इसका खामियाजा आने वाले 2024 के लोक सभा चुनाव और विधानसभा चुनाव में वर्तमान सरकार का खुलकर प्रतिकार लोकतांत्रिक विधि व्यवस्था के तहत देखने को मिलेगा जैसा रघुवर दास के समय आम सहायक अध्यापक ने अपना विरोध प्रकट करते हुए सरकार को हटाने का कार्य किया था। वर्तमान सरकार से अपेक्षा है की हमारा वाजिब मांग पूरा करे तथा आदिवासी मूलवासी पारा शिक्षक को उसका हक और अधिकार देने का कार्य करे। साथ ही समन्वय समिति के वर्तमान कार्यक्रम को देखते हुए सभी सहायक अध्यापक एक जूटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाएं।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित सहायक अध्यापक सलाकात अंसारी, गणेश मंडल, इमामुद्दीन अंसारी, उमेश राय, सुखदेव राय, पंकज राय, नित्यानंद पांडे, वीरू मंडल, प्रभु वर्मा, अरविंद कुमार पांडे, कुलेश्वर मंडल, केसिया देवी, सुधीर प्रसाद सिंह, चिंतामणि दास, राजेश कुमार शर्मा, महावीर हेंब्रम, छोटेलाल यादव, संजय कुमार, अरुण मंडल, मोहन पंडित, भागीरथ यादव, राजेश मंडल, मोहम्मद शाहिद, कुमार वीरू मंडल, जितेंद्र मंडल, मोहम्मद मकबूल, शशि कुमार यादव, सुखदेव कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, प्रदीप कुमार पांडे, ईश्वर महतो, बख्तियार हुसैन, दामोदरदास, मोहम्मद खुर्शीद, विनोद प्रसाद महतो, सुरेश दास, बालेश्वर प्रसाद यादव, राम जानकी महतो, भीम कुमार महतो उपस्थित थे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *