मायके से आ रही महिला को हाइवा ने कुचला, बाल-बाल बचे पति

0

Last Updated on December 11, 2023 by Gopi Krishna Verma

मोटरसाइकिल व हाइवा में टक्कर से घटी घटना

बिरनी। प्रखण्ड के केन्दुआ पंचायत अंतर्गत गाण्डो मोड़ में सोमवार को बरमसिया की ओर से आ रही हाइवा एवं मोटरसाइकिल में आमने-सामने से टक्कर हो गई जिसमें मोटरसाइकिल में सवार महिला को हाइवा ने कुचल दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चला रहे महिला के पति बाल-बाल बच गए। महिला के पति को मामूली चोट है। हालांकि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद मृतक के पति को रेफर कर दिया गया । परिजनों ने उसे बेहतर उपचार के लिए धनबाद ले गए हैं।

जानकारी के अनुसार बरमसिया पंचायत अंतर्गत टाटो निवासी केदार वर्मा पत्नी सुनीता देवी के साथ रविवार को अपने ससुराल जरिडीह गया था। सोमवार सुबह केदार पत्नी को लेकर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था तभी गाण्डो मोड़ के पास गली से निकलने के दौरान सामने से आ रही हाइवा को नहीं देख पाया। वहीं सामने से तेज रफ्तार से आ रही हाइवा ने मोटरसाइकिल को चपेट में के लिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सामने से आ रही तेज हाइवा को देख केदार अनियंत्रित हो गया। जिस वजह से पीछे बैठी उसकी पत्नी मोटरसाइकिल से सड़क पर गिर गई । वहीं तेज रफ्तार हाइवा ने महिला को कुचलते हुए मोटरसाइकिल को सामने से रगड़ते हुए आगे बढ़ गया। थोड़ी दूर जाने पर हाइवा ड्राइवर गाड़ी रोक कर मौके से फरार हो गया।

घटना की खबर सुनकर थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस दौरान सीओ सारांश जैन, प्रमुख रामु बैठा, जीप सदस्य प्रतिनिधि सह कांग्रेस नेता डॉ. सलिम अंसारी, मुखिया सहदेव यादव, विष्णुदेव वर्मा, टिकैत राजमणी सिंह, पंसस सलिम अंसारी, सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, प्रेमचंद कुशवाहा, कांग्रेस नेता बासुदेव वर्मा मौजूद रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *