जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने किया नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
Last Updated on December 11, 2023 by Gopi Krishna Verma
दो महीने से अंधेरे में थे नावादा ग्रामीण
बिरनी। प्रखंड के सिमराढाब पंचायत के ग्राम नवादा में सोमवार को जिप उपाध्यक्ष-सह-अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव ने नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन फिता काटकर किया। बता दें कि नवादा में लगभग दो माह पूर्व ट्रांसफार्मर जल गया था। जिसके कारण लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर थे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाजपा नेता सह गिरिडीह जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव को किया। जिप उपाध्यक्ष ने बिजली विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर ग्रामीणों को 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया।
मौके पर स्थानीय मुखिया दिलीप दास, छत्रधारी रविदास, दिवाकर ठाकुर, जितेंद्र पासवान, रघुनंदन यादव, राजेश यादव, दामोदर यादव, पवन यादव, रंजीत यादव, अरुण यादव, मनोज यादव, रामचंद्र यादव, उपेंद्र यादव, वरुण यादव, मोहन यादव, सचिन यादव, शत्रुघ्न यादव, हरिहर यादव, सुरेंद्र यादव, पवन यादव, लखन यादव, बनारस रविदास, वरुण यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।