अमरजीत बने अहिल्यापुर के नए थाना प्रभारी
Last Updated on December 12, 2023 by Gopi Krishna Verma
लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करना होगी प्राथमिकता: अमरजीत
गिरिडीह। ज़िले के अहिल्यापुर थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में अमरजीत कुमार ने सोमवार शाम को अपना योगदान दिया। बताया गया कि इसके पहले श्री कुमार पचम्बा थाना में एसआई के पद पर पोस्टेड थे। इसके पूर्व अहिल्यापुर थाना में संतोष मंडल थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे। जिनके सस्पेंड होने के बाद अब उनके स्थान पर इनको दायित्व दिया गया है। नए थाना प्रभारी अमरजीत कुमार ने कहा कि मेरी प्राथमिकता लॉ मेंटेन करना व थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध पर नियंत्रण करना होगी। जो भी फरार अभियुक्त है उनके खिलाफ जल्द एक्शन लिया जायेगा।
कहा कि चूंकि हमारा थाना क्षेत्र साईबर अपराधियों से ग्रसित बताया जाता है इसलिए साइबर अपराधियों पर हमारी पैनी नजर रहेगी। साइबर अपराधियों के साथ किसी तरह की कोई कॉम्परमाईज नहीं किया जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम पब्लिक के लिए हमेशा अवेलेबल रहेंगे। आम पब्लिक को अपना कंप्लेन रखने की पूरी स्वतंत्रता रहेगी, वे निर्भीक होकर थाने में आ सकेंगे और अपना शिकायत दर्ज करा सकेंगे। आशा करते है कि पब्लिक भी मेरा सहयोग करें। इधर श्री कुमार के अहिल्यापुर में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थापित होने को लेकर जहाँ अहिल्यापुर पुलिस परिवार ने संयुक्त रूप से पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई पेश किया। वहीं क्षेत्रीय व्हाट्सएप ग्रुप आदि के अलावे सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर भी लोगों द्वारा थाना प्रभारी को बधाई देने का तांता लगा रहा।