साबुन, शैम्पू, वाशिंग पाउडर ले जा रहे मैजिक पेड़ से टकराई, तीन की मौत एक गंभीर, जेसीबी की मदद से निकाले गए शव
Last Updated on December 17, 2023 by Gopi Krishna Verma
घटना कोवाड-भरकट्टा रोड़ के कोदईडीह मोड़ की
गिरिडीह। शनिवार शाम को कोवाड़-भरकट्टा रोड पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोदईडीह मोड़ के समीप एक टाटा मैजिक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। मृतकों में मो. सरफराज और मो. इम्तियाज गिरिडीह के डांडीडीह भलगढ़ा और जीतू दास धोबिया गली का रहनेवाला था।
साबुन, शैम्पू और वाशिंग पाउडर ले कर जा रहा था:
साबुन, शैम्पू और वाशिंग पाउडर लदा मैजिक गिरिडीह से बिरनी-सरिया की तरफ डिलीवरी देने जा रहा था। इसी दौरान कोदईडीह मोड़ के समीप चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और मैजिक सड़क के किनारे पेड़ से टकराने के बाद पलट गया। इससे मैजिक पर लदा सारा सामान बिखर गया। वहीं अंदर बैठे चार लोगों में तीन की मौत हो गई। एक घायल को जीवित बाहर निकाला गया, जो डाडीडीह का मो. परवेज है। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह पहुंचाया गया।
वाहन से मृतकों के शव को बाहर निकालने में पुलिस व स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने जेसीबी बुलाकर मैजिक के चदरे काट तीनों शवों को बाहर निकाला। सदर विधायक सुदीव्य कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और घायल का बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए।