12 चक्का ट्रक में क्रूरता से लोड 41 बछड़ों व चालक समेत 4 गौ तस्करों को बिरनी पुलिस ने धर दबोचा

0

Last Updated on December 23, 2023 by Gopi Krishna Verma

बिरनी। प्रखंड़ के सरिया-धनवार मुख्य मार्ग पर पेट्रोलिंग के दौरान शुक्रवार को बिरनी पुलिस ने 12 चक्का ट्रक में क्रूरता से लोड 41 बछड़ों को पकड़ा। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सरिया-धनवार मुख्य मार्ग के बिराजपुर के पास वाहन जांच के क्रम में ट्रक को रोका गया; परन्तु ट्रक ड्राइवर ने गाड़ी को चकमा देकर भगा दिया। जिसके बाद ट्रक का पिछा किया गया एवं क्षेत्र में गए पेट्रोलिंग पार्टी को सूचना कर दूसरी ओर से उसे लगया गया। दोनों ही टीमों की मदद से ट्रक को वीर जवान फ्यूल बराकर के पास पकड़ लिया गया। हालांकि ट्रक रुकते ही एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया; परन्तु 4 अन्य लोगों सहित ट्रक को पुलिस ने धर दबोचा। जांच पड़ताल में पाया गया कि ट्रक बिहार के नालंदा से लोड किया गया एवं बोकारो जा रहा था।

ड्राइवर कहा कि नालंदा में कंटेनर से बछड़ा आया था उसे वहां से ट्रक में लोड कर बोकारो ले जा रहे थे। वहां से कोलकता भेजा जाता है। हालांकि उन्होंने मालिक का नाम नहीं बताया ना ही इस धंधे के बारे में अन्य कोई जानकारी दिया। कहा वह पहली बार बछड़े को लोड किया था इस वजह से उन्हें कोई जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए कहा ड्राइवर ने बड़ी ही चालाकी से ट्रक में तिरपाल से बन्द कर 41 बछड़ों को क्रूरतापूर्वक ठूंस कर गौ वंश हत्या के लिए ले जाया जा रहा था। सभी बछड़ों को जप्त कर मधुबन गोशाला भेज दिया गया है। वहीं ड्राइवर सहित अन्य तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

इन लोगों कि हुई गिरफ्तारी:

गिरफ्तार लोगों में 40 वर्षीय सत्येंद्र यादव पिता स्व. केशो यादव ग्राम देवचन्दा, थाना सिकराहटा, जिला भोजपुर, 35 वर्षीय अनिल कुमार पिता रामचन्द्र यादव, ग्राम दुरोडीह, थाना डोमचांच, जिला कोडरमा, झारखंड़, 14 वर्षीय साजन कुमार पिता बीरेंद्र यादव,14 वर्षीय रोहित कुमार पिता अरुण यादव दोनों ग्राम पुरनाडीह थाना मुफ्फसिल जिला नवादा, बिहार के हैं।

ज्ञात हो कि एसपी के निर्देश पर लगातार छापेमारी कर गौ तस्कर को पकड़ा जा रहा है। पिछले 10 दिसम्बर को भी बिरनी पुलिस ने एक पिकअप में लोड कर 5 गायों को ले जा रहे थे जिसे बरमसिया में पकड़ा गया था। थाना प्रभारी मिर्तुंजय सिंह ने कहा एसपी के निर्देशानुसार आगे भी इस तरह की करवाई जारी रहेगी। इस दौरान शम्भू प्रसाद ,चरवा मिंज ,श्रीराम सिंह, अभय सिंह,अशोक दास, रंजीत कुमार को छपेमारी टीम ने सामिल किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *