ज्यादातर विद्यार्थियों को जिस विषय से लगता है डर, उससे प्रेम करते थे रामानुजन : सुमन्त प्रसाद

0

Last Updated on December 23, 2023 by Gopi Krishna Verma

बिरनी के भरकट्टा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गणित मेला का हुआ आयोजन

बिरनी। प्रखंड़ के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भरकट्टा में शुक्रवार को गणित दिवस के अवसर पर गणित मेला का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भरकट्टा ओपी प्रभारी सुमन्त प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि सीआरसी कार्तिक कुमार कुशवाहा, विद्यालय के सचिव राम प्रसाद वर्मा एवं प्रधानाचार्य अवशेष प्रसाद वर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की आरती एवं महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। इस गणित मेले में बच्चों ने गणित से संबंधित प्रदर्शनी लगाया। जिसका अवलोकन अतिथियों ने किया एवं बच्चों की खूब सराहना की। बच्चों ने अतिथियों को अपने-अपने प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया। वहीं कुछ छात्राओं ने गणितीय आकृति में बने भारतीय व्यंजनों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया।

ओपी प्रभारी सुमन्त प्रसाद ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के गणितीय खोज के बारे में विस्तार से बताया। कहा ज्यादातर विद्यार्थियों को जिस विषय से डर लगता है, उस विषय से रामानुजन प्रेम करते थे। उन्हें गणित का जादूगर भी कहा जाता था। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में गणित में कई उपलब्धियां हासिल की थीं। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि पढ़-लिख कर वह भी विभिन्न क्षेत्रों में काम करेंगे; परंतु देश सेवा को ध्यान में रखते हुए काम करेंगे तो उन्हें भी इतिहास याद रखेगा।

सीआरसी कार्तिक कुमार कुशवाहा ने विद्यार्थियों को वैदिक गणित की विशेषता को बताया। उन्होंने कहा वैदिक गणित के द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपना काफी समय बचा सकते हैं।

प्रधानाचार्य अवशेष वर्मा ने कहा विद्या भारती विद्यालयों में इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थियों को विषय से जोड़ा जाता है। विद्यार्थी इस कार्यक्रम को 2 दिन पहले से तैयार कर रहे थे। उन्हें उत्सुकता थी कि वह अतिथियों के बीच अपने विषय को कितना अच्छे से प्रस्तुत करेंगे कि वह उन्हें अपना विषय समझा सकेंगे। बताया कि आचार्यों द्वारा सभी छात्र-छात्राओं के प्रोजेक्ट का अवलोकन कर श्रेष्ठ प्रोजेक्ट बनाने वाले को पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सरयू महतो एवं आयोजन गणित प्रमुख संजय चौधरी एवं उतम चौधरी ने किया।
इस दौरान विद्यालय के सचिव राम प्रसाद वर्मा, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, विशेश्वर साव, पूर्व आचार्य संदीप कुमार सिंह, अरुण कुमार लोहानी सहित विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *