GOOD NEWS: पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 11 जनवरी से भरें ऑनलाइन फार्म, जाने पूरी प्रक्रिया

0

Last Updated on January 11, 2024 by Gopi Krishna Verma

20 फरवरी है अंतिम डेट जाति, स्थानीय व आय के लिए शीघ्र करें आवेदन

POST MATRIC SCHOLARSHIP2024: झारखंड़ में मैट्रिक से ऊपर अद्यतनरत छात्र-छात्राओं के लिए खुशखबरी है। वित्तीय वर्ष 2023-24 के छात्र-छात्राएं जिन्हें पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन का बेसब्री से इंतजार था अब वह समय आ चुका है। नव वर्ष सभी छात्र-छात्राओं के लिए एक तोहफा लेकर आ रही है। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग कल्याण शाखा गिरिडीह द्वारा इस संबंध में शनिवार को सूचना प्रकाशित करवा दिया गया है।

11 जनवरी से 20 फरवरी तक भरें जाएंगे ऑनलाइन फार्म: बताते चलें कि पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन फार्म 11 जनवरी से आमंत्रित किए गए हैं जो 20 फरवरी तक भरे जाएंगे। वहीं विभिन्न संस्थानों को ई-कल्याण पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की तिथि 20 दिसंबर से 10 जनवरी तक निर्धारित किया गया है। संबंधित शैक्षणिक संस्थानों के आईएनओ द्वारा छात्र-छात्राओं के आवेदन सत्यापन की तिथि 12 जनवरी से 29 फरवरी तक निर्धारित है।

छात्र-छात्राएं कल्याण विभाग के आधिकारिक बेवसाइट https://ekalyan.cgg.gov.in पर जाकर ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं।

01 अगस्त, 2023 अथवा उसके बाद निर्गत जाति, स्थानीय व आय प्रमाणपत्र मान्य: बताते चलें कि प्रवेशिकोत्तर पाठ्यकर्मो में अद्यतनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अल्पसंख्यक व पिछड़ी जातियों के छात्र-छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2023-24 के लिए 01 अगस्त, 2023 अथवा उसके बाद निर्गत जाति, स्थानीय व आय प्रमाणपत्र संलग्न करना अनिवार्य है। उसके पहले निर्गत प्रमाणपत्र मान्य नहीं होंगे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed