जिला युवा कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न
Last Updated on December 25, 2023 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक शहर के नया परिसदन भवन में जिला अध्यक्ष मो. हसनैन अली के नेतृत्व में संपन्न हुई। जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए। बैठक में संगठन को सशक्त और मजबूत करने को लेकर मंथन की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह गिरिडीह जिला सह प्रभारी मधु चौधरी एवं प्रदेश संयोजक सह गिरिडीह और गांडेय के विधानसभा प्रभारी कामरान अख्तर उपस्थित हुए और जिले में संगठनात्मक कार्यों का समीक्षा लिया।
आम जनों के विभिन्न समस्याओं में युवा कांग्रेस की भूमिका हो और संगठनात्मक गतिविधियों से महिलाओं और युवाओं को अधिक-से-अधिक की संख्या में जोड़ने को लेकर दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही दर्जनों युवा और महिलाओं ने कांग्रेस पार्टी के सिद्धांतो पर विश्वास जताते हुए पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया।
मौके पर जिला अध्यक्ष हसनैन अली ने कहा कि आगामी 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन सशक्तिकरण और मजबूती को के लिए आज परिसदन भवन में गिरिडीह जिला युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिला के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अपनी-अपनी बातों से अवगत कराया गया। देश में जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 2014 में सत्ता हासिल करने के बाद लगातार आमजनों के हक, अधिकार का हनन कर रही हैं और लोकतांत्रिक आजादी खो खत्म करने का काम कर रही है। हम सभी न्यूज़ अखबार के माध्यम से यह लगातार खबर मिल रही है कि किस तरह से संसद भवन में हमारे नेता आदरणीय राहुल गांधी जी को सस्पेंड किया जा रहा है और उनका माइक म्यूट कर दिया जा रहा है और अभी हाल में ही सैकड़ो की संख्या में सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया और संसद भवन के अंदर भाजपा के संदिग्ध कार्यकर्ताओं द्वारा एक ऐसा हमला किया गया। जिससे कहीं ना कहीं देश की जनता को भी आहत हुई है; क्योंकि देश में सभी लोकसभा सदस्यों के लिए लोकसभा एक ऐसा मंदिर है जहां उन्हें पूरी आजादी रहती है कि वह अपने क्षेत्र की बातों को वहां रख सकते हैं। ऐसी स्थिति में हमारे सभी निलंबित सांसद डरे हुए कि जब लोकसभा जैसे मंदिर में इस तरह की अपराधिक घटना होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी चुप रहने का काम करती है। यह सवाल यह सवाल तो भाजपा पर जरूर उठती है कि जिस तरह से लोकसभा के अंदर अभी हाल में ही हमला हुआ उसे पर भाजपाइयों ने कार्यवाही की मांग क्यों नहीं की।
मौके पर मौके पर गिरिडीह युवा कांग्रेस के जिला महासचिव रामानंद कुशवाहा, पुरुषोत्तम चौधरी, साकिब अहमद, बंटी अली, जिला सचिव सरफराज अंसारी (गुड्डू) ,अजमल अंसारी, सेजू अंसारी डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो, गिरिडीह विधानसभा अध्यक्ष शाहनवाज कुरैशी, डुमरी प्रखंड अध्यक्ष कपिल ठाकुर, गिरिडीह नगर प्रखंड अध्यक्ष विश्वजीत सिंह , राखी देवी ,बेबी देवी, सुनीता देवी, पिंकी देवी ,सुमीगा देवी, समेत कई लोग मौजूद थे।