चोंगाखार, पेशम व पडरमनिया में सरकार पहुंची जनता के द्वार संपन्न
Last Updated on December 25, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के चोंगाखार, पेशम और पडरमनिया पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम संपन्न हुआ। दो-दो घंटे के अंतराल में तीनों पंचायतों में प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस बीच तीनों पंचायतों में आबूआ आवास योजना के लिए आवेदन करने वालों की काफी भीड़ देखी गई। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा के द्वारा चोंगाखार में जेएसएलपीएस दीदी लोगों को सामूहिक रूप से दस लाख पचास हजार रुपए का डेमो चेक सौंपा गया।
वहीं पडरमनिया पंचायत के मुखिया सुनीता कुमारी ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का चयन किया जा रहा है। जैसे आबुआ आवास के तहत पक्के मकान से वंचित ग्रामीणों के आवेदन लिए जा रहे हैं एवं साथ हीं साथ कंप्यूटर पर अपलोड किया जा रहा है ताकि गरीबों को समुचित लाभ मिल सके।
इधर पेशम पंचायत के मुखिया श्रीमती रागिनी सिन्हा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि आज सरकार पेशम पंचायत में पहुंची है जहां ग्रामीण अपने जरूरत के हिसाब से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में आवेदन कर रहे हैं।