बिरनी: विश्वकर्मा समाज ने मनाया पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयंती
Last Updated on December 25, 2023 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। सोमवार को सिमराढाब पंचायत के विश्वकर्मा मंदिर में झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के द्वारा भारत के सातवें राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह की जयन्ती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। आपको बता दें कि पंजाब प्रांत के सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले ज्ञानी जैल सिंह का जन्म एक बढई परिवार में हुआ था।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रखंड अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा ने कहा कि बढ़ई समाज में जन्मे स्व. ज्ञानी जैल सिंह ने देश के उच्चतम पद राष्ट्रपति पद पर पहुंच कर विश्वकर्मा समाज का मान बढ़ाया।
मौके पर प्रदेश महासचिव सह सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा समेत सिमराढाब पंचायत तथा प्रखंड कमिटी के सदस्य एवं ग्रामीण पुरूषोत्तम विश्वकर्मा, शक्ति विश्वकर्मा, पिंटू विश्वकर्मा, दयानन्द राणा, हीरालाल राणा, सहदेव राणा, शंकर राणा, बद्री राणा, संतोष राणा, राहुल विश्वकर्मा, दीपक, अंकुश, नन्दन समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।