पड़ोस में रहने वाली सीआरपीएफ की पत्नी संग झामुमो नेता फरार
Last Updated on December 27, 2023 by Gopi Krishna Verma
देवरी की है महिला सिहोडीह में एक ही जगह है दोनों के घर, दोनों है एक-एक बच्चे के मां-बाप
गिरिडीह। सोमवार शाम पड़ोस में रहनेवाली एक शादीशुदा महिला को झामुमो नेता सिहोडीह निवासी पप्पी सिंह लेकर फरार हो गया है। आरोपी पप्पी सिंह, महिला व उसके एक बच्चे को भी साथ ले गया है।
एसपी दीपक कुमार शर्मा ने मामले को काफी गंभीरता से लिया है। महिला सहित बच्चे के सकुशल बरामद करने व आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
सोमवार शाम से गायब महिला व उसका एक बच्चा मंगलवार सुबह तक जब अपने घर वापस नहीं लौटी तो परिजन पुलिस के पास पहुंचे। मामला प्रकाश में आने के बाद मुफस्सिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान कई पुलिस पदाधिकारी व जवान के साथ सिहोडीह स्थित पप्पी सिंह के घर पर छापामारी की। हालांकि इस दौरान पप्पी सिंह अपने घर पर नहीं मिला। पुलिस ने पप्पी सिंह के घर से उसकी बुलेट बाइक जब्त की है।
इस मामले में पुलिस कुछ नहीं बता रही है। आरोपी पप्पी सिंह भी शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। वहीं जिस महिला को भगाने का आरोप है वह सीआरपीएफ जवान की पत्नी हैं। सीआरपीएफ जवान उत्तर प्रदेश के लखनऊ में पदस्थापित हैं। पप्पी सिंह के घर के निकट ही उक्त महिला का भी घर है। सीआरपीएफ जवान मुख्य रूप से देवरी थाना क्षेत्र का रहनेवाला है और गिरिडीह के सिहोडीह में अपना घर बनाये हुए हैं।