जब देर रात इलाज को पहुंचे परिजनों ने चिकित्सक नहीं रहने पर जमकर किया हंगामा…
Last Updated on December 31, 2023 by Gopi Krishna Verma
घटना बेंगाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की
गिरिडीह। बेंगाबाद सामुदायिक अस्पताल में चिकित्सक के नहीं रहने से इलाज के अभाव में मरीज को तड़पते देख परिजनों से रहा नहीं गया और लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।
घटना शुक्रवार देर रात की है। गुस्से में परिजनों ने कोल्ड बॉक्स को जमीन पर पटक दिया। जिससे बॉक्स में रखी यूज्ड वैक्सीन जमीन पर बिखर गया। इसके बाद भी गुस्सा शांत नहीं होने पर अस्पताल के मुख्य दरवाजे का शीशा तोड़ डाला।अस्पताल में उत्पात मचा रहे लोगों को शांत कराने की कोशिश कर रहे एक चिकित्सा कर्मी के पुत्र के साथ भी मारपीट की सूचना है।
हंगामे के कारण अस्पताल में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस पहुंचे और माहौल को शांत कराया। इसके बाद अस्पताल की कुव्यवस्था से नाराज लोग मरीज का इलाज कराए बगैर अस्पताल से चले गए। फिर किसी प्राइवेट अस्पताल में मरीज का इलाज कराया गया।
क्या है पूरा मामला: थाना क्षेत्र के मानसिंहडीह से मरीज का इलाज कराने के लिए रात लोग अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में चिकित्सक नहीं थे। बच्ची का हाथ टूट जाने से वह दर्द से कराह रही थी। चिकित्सक के अभाव में मरीज का प्राथमिक उपचार नहीं हो पा रहा था। काफी देर लोग चिकित्सक के इंतज़ार करते रहे, लेकिन चिकित्सक काफी विलंब से पहुंचा। बच्ची की वेदना से परिजनों का गुस्सा बढ़ गया और अस्पताल में हो हंगामा शुरू हो गया। हंगामा होते देख चिकित्सक अस्पताल से खिसक गए और पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई। इधर नाइट ड्यूटी कर रहे चिकित्सक डॉ. श्यामाकांत ने कहा कि वह अस्पताल से बाहर पीसीसी पर टहल रहे थे। इस बीच मरीज को लेकर आते ही लोगों ने हो हंगामा शुरू कर दिया और तोड़-फोड़ करने लगे। भय से वे लोग सामने नहीं गए और अन्य चिकित्साकर्मियों ने अंदर जाने से उन्हें रोक दिया।
क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्साधिकारी पदाधिकारी: शनिवार सुबह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश्वर प्रसाद अस्पताल पहुंचे और मामले का जायजा लिया। प्रभारी ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दोषी के विरूद्ध कार्रवाई के लिए बेंगाबाद थाना में आवेदन दिया जाएगा। प्रभारी ने कहा कि अस्पताल में कोई विशेष नुकसान नहीं हुआ है। गेट का शीशा टूटा है। कोल्ड बॉक्स वैक्सीन के खाली पड़ी शीशी रखी थी। कहा कि रात को चिकित्सक ड्यूटी पर थे। फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है।