आदिवासियों की जमीन हड़पने के खिलाफ माले व सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच की बैठक
Last Updated on January 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। आदिवासियों की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ भाकपा माले तथा ‘सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच’ गोलबंध होकर करहरबारी पंचायत में बैठक किया। बताया गया कि आदिवासियों की जमीन का फर्जी कागजात बनाकर उसे हड़पने और उन्हें बेदखल करने की साजिश किया जा रहा है।
बैठक के माध्यम से प्रशासन और सरकार से तुरंत इस मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्च स्तरीय जांच एवं कार्रवाई की मांग की है। साथ ही आदिवासियों की जमीन लूट के खिलाफ आंदोलनत महेंद्र सिंह की शहादत दिवस 16 जनवरी पर बगोदर में आयोजित सभा में भाग लेने का भी ऐलान किया गया। बैठक में कुसमाटांड़ वासियों ने उनकी जमीन लूट के बारे में बात रखी और कहा कि, झारखंड में भी यदि आदिवासी सुरक्षित नहीं तो कहां जाएंगे, भू-माफिया पुलिस प्रशासन और पैसे के बल पर केस मुकदमा का भय दिखाते हैं, ताकि हमारी जमीन लूट सकें। बैठक की अध्यक्षता छोटका किस्कू तथा संचालन जेम्स किस्कू एवं मोलो हांसदा ने किया।
मौके पर माले नेता सह ‘सिदो-कान्हू जन संघर्ष मंच’ के संरक्षक राजेश यादव गिरिडीह वि.स प्रभारी राजेश सिन्हा, शिबू मरांडी, जामेल किस्कू, संदीप हांसदा, अशोक हंसदा, मनोज हांसदा, रावण हंसदा, हरिलाल हांसदा, मिथुन मुर्मू बड़ी तादाद में महिला पुरुष मौजूद थे।