मृतक के परिजनों से मिले जिप उपाध्यक्ष एवं प्रखंड़ विकास पदाधिकारी
Last Updated on January 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के चोंगाखार के ग्राम दाशोडीह निवासी 36 वर्षीय मनोज यादव के आकस्मिक निधन की सूचना मिलते ही जिप उपाध्यक्ष सह अनुमंडल सांसद प्रतिनिधि छोटेलाल यादव एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील वर्मा उनके आवास पहुंच कर पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया। साथ ही शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया एवं आर्थिक सहयोग किया।
मौके पर पुलिस प्रशासन विभाग सांसद प्रतिनिधि देवनाथ राणा, प्रखंड सांसद प्रतिनिधि महेंद्र यादव, विद्युत विभाग सांसद प्रतिनिधि मनोज चंद्रवंशी, जिला परिषद सदस्य सूरज सुमन, स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि राम लखन वर्मा, मीडिया प्रभारी भरकट्टा रंजीत राय, आजाद तूरी, पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि राम लखन यादव, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नारायण यादव, समाजसेवी सुखदेव यादव, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि महेश यादव, प्रेम शंकर यादव, विजय यादव, गोविंद यादव समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।